उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPCS 2019 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPCS) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन एवं विशेष चयन परीक्षा 2019 की मुख्य (लिखित) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 388 पदों के सापेक्ष 811 अभ्यर्थियों को आयोग ने साक्षात्कार के लिए बुलाया है.

यूपी लोक सेवा आयोग.
यूपी लोक सेवा आयोग.

By

Published : Dec 23, 2020, 8:38 PM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन एवं विशेष चयन परीक्षा 2019 की मुख्य (लिखित) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. घोषित परीक्षा परिणाम में 388 पदों के सापेक्ष 811अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. साक्षात्कार की तिथि आयोग की वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी. परीक्षा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और सूचना पट पर चस्पा कर दिया गया है.

यूपी लोक सेवा आयोग.

बता दें कि पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से 28 सितंबर 2020 तक आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के तीन जनपदों लखनऊ, प्रयागराज एवं गाजियाबाद के 115 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई गई थी. जिसमें कुल 4783 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. घोषित परीक्षा परिणाम में परीक्षा में सम्मिलित सामान्य अर्हता के पदों यथा उपकारापाल, कर निर्धारण अधिकारी, विपणन अधिकारी एवं विधि अधिकारी (मंडी परिषद) तथा विशिष्ट अर्हता के पदों यथा लेखा एवं सम्प्रेक्षा अधिकारी, विधि अधिकारी (लोक निर्माण विभाग तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग), ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पदों की संगत सेवा नियमावली में साक्षात्कार का प्राविधान न होने के कारण इनका परिणाम अन्तिम चयन परिणाम के साथ घोषित किया जाएगा.

आयोग सचिव जगदीश द्वारा जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट ऑफ अंक से संबंधित सभी सूचनाएं परीक्षा का अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरान्त दी जाएगी. साथ ही सचिव के द्वारा अभ्यर्थियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि प्राप्तांकों एवं कट ऑफ अंकों के सम्बन्ध में सूचना का अधिकार के अन्तर्गत प्रार्थनापत्र प्रेषित न किए जाएं. साथ ही उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम यूपी सरकार द्वारा आयोजित विशेष अपील संख्या-475 / 2019 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा. प्रश्नगत मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के सम्बन्ध में अलग से प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details