लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे के अवसर पर विभिन्न आयोजन स्थलों पर जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह के निर्देश पर सिंचाई विभाग की विश्व बैंक पोषित महात्वाकांक्षी परियोजना यूपीडब्ल्यू एसआरपी द्वारा प्रकाशित किसान हितकारी यूपी पानी पत्रिका का वितरण भी किया गया. प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि निश्चित रूप से किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसानों को यह पत्रिकाएं वितरित की गई. निश्चित रूप से किसानों को इसे पढ़कर इसका फायदा भी मिलेगा.उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन बढ़ाने में यूपी पानी पत्रिका सहायक हो रही है.
मण्डी परिषद ने खरीदा किसानों का 39828 मीट्रिक टन धान
उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के धान क्रय नोडल अधिकारी कुमार विनीत ने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा 51 धान क्रय केन्द्र स्थापित कर किसानों से धान तेजी से क्रय किया जा रहा है. धान क्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के भी निर्देश सभी मण्डी सचिवों को दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को उनके उपज का भुगतान तेजी से किया जा रहा है. अपर निदेशक ने बताया कि मण्डी परिषद में अब तक कुल 39828 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है.