लखनऊ: पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने 58,189 पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा पास की है, वह 17 अगस्त 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
यह होगा वेतन
यूपी पंचायती राज विभाग के अनुसार, सहायकों और लेखाकारों को 6,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. सरकार ने ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों के 16,000 पदों को मंजूरी दी है, जिनमें से केवल 10,000 कार्यरत हैं.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार ने यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की हो. हालांकि इसके समानान्तर कोई कोर्स करने वाले भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उनके इंटरमीडिट में प्राप्त अंकों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी अपना एप्लिकेशन फॉर्म ऑफलाइन ग्राम पंचायत, विकास खंड अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जाएंगे. इसके बाद उनकी योग्यता और संबंधित प्रमाणपत्रों की जांच करने के बाद उन्हें पदों पर भर्ती मिलेगी.
जरूरी तारीख
- आवेदन करने की तारीख- 2 अगस्त 2021
- आवेदन करने की आखिरी तारीख -17 अगस्त 2021