उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू, 18 जिलों में 15 को होगा मतदान - पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू

यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शनिवार 3 अप्रैल से शुरू हो गई है. रविवार तक चलने वाली इस प्रक्रिया के तहत राज्य के 18 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे.

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू

By

Published : Apr 3, 2021, 1:55 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 3 अप्रैल यानी शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जबकि 4 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रक्रिया के तहत यूपी के 18 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान राज्‍य के इन 18 जिलों के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर नामांकन पत्र सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच दाखिल किए जाएंगे. 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा.

इस तरह होगी पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 3 अप्रैल से 4 अप्रैल सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक नामांकन किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल से 6 अप्रैल तक होगी. नामांकन पत्र की वापसी 7 अप्रैल को की जाएगी. चुनाव चिन्ह यानी प्रतीक 7 अप्रैल को आवंटित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-'भाजपा को सब मिलकर हराएंगे', पर अखिलेश से करेंगे समझौता या नहीं, शिवपाल ने खुलकर कह दी ये बात

इन जिलों में होगा पहले चरण का मतदान
पहले चरण को होने वाले 15 अप्रैल के चुनाव में सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही शामिल है. संबंधित 18 जिलों में चुनाव बेहतर ढंग से और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.


इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को बैंकों में चालान जमा करने के लिए झेलनी पड़ रही अव्यवस्था

कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की सख्त हिदायत
कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराए जाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. किसी भी प्रकार की जुलूस आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है और कहीं पर जुलूस आदि निकलता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी की होगी.


निर्वाचन आयोग ने जारी किए हैं निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और संवेदनशील बूथों पर अधिक निगरानी के साथ चुनाव कराए जाने को दिशा निर्देश लगातार सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए जा रहे हैं. आयोग की तरफ से हिदायत भी दी गई है कि अगर कहीं किसी जिले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के चुनाव में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना लापरवाही मिलती है तो संबंधित जिले के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details