वाराणसी : मतगणना के बाद धीरे-धीरे परिणाम आना शुरू हो गए हैं. देर रात तक कई मतगणना परिणाम घोषित कर दिए गए. मतगणना के दौरान वाराणसी में पिंडरा ब्लाक में मोनिका पाठक सबसे कम उम्र की प्रधान बनीं.
पिंडरा ब्लॉक में विजयी क्षेत्र पंचायत सदस्य
अनिता देवी, पन्ना विश्वकर्मा, संगीता यादव, संदीप कुमार राजभर, मुन्नी देवी, प्रियंका, पदमा देवी, रामप्रवेश, वीरेंद्र कुमार, रीता देवी, उषा देवी, मनीष रॉय, यशवन्त पटेल, हरीनाथ पटेल, बबलू, जूली गुप्ता, विपिन कुमार सिंह, अनिल कुमार शर्मा, सीमा कुमारी, संदीप कुमार, मुनिराज, रक्षा देवी, पूजा देवी, सुषमा, मन भावती, लालमणि देवी, प्रदीप कुमार गुप्ता ने जीत हासिल की है.
काशी विद्यापीठ ब्लाक में विजयी ग्राम प्रधान
आनंद, पूजा, श्यामनारायण, रमेश, नेहा मिश्रा, पुष्पा देवी, महेंद्र, हंस लाल, बसंत लाल पटेल, विमला देवी, आशा, रेखा, नीलू, दिनेश कुमार पटेल ने जीत हासिल की है.
चोलापुर ब्लाक में विजयी ग्राम प्रधान
सविता सिंह, सुमन देवी, हरि ओम, गीता देवी, वीरेंद्र, लालती देवी, सभाजीत, अश्वनी कुमार, बेबी चौबे, आशा कुमार, मेवा, विरेंद्र राम, विनोद, कमला देवी, राधे मोहन, शिवकुमार, सूबेदार यादव, हीरामणि ने जीत हासिल की है.
हरहुआ ब्लाक में विजयी ग्राम प्रधान
रश्मिता, लुटटूर, अनवर, जगदीश, उषा, ओमप्रकाश, रविंद्र, भोलानाथ, अलका, यादव, मनीष, नीतू यादव, फूलमती, राजू पाल, जड़ावती, रेनू सिंह ने जीत हासिल की है.
पिंडरा ब्लॉक में विजयी ग्राम प्रधान
अनिल कुमार, विपिन सिंह, अनिल चौबे, जयप्रकाश, रेखा देवी, रीता देवी, मोनिका पाठक, उदयभान, अनीता देवी सिंह, सरिता देवी, शराफत अली, लालचंद, लालधारी, शकुंतला, रविंद्र नाथ, उमाकांत तिवारी, शशि कपूर, पंकज वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, राम मूरत राम, राधा देवी, विरेंद्र कुमार, अशोक कुमार शुक्ला, चमेली, सुशीला देवी, आशा सिंह, ज्योति, सुनीता, रजनीश, सुषमा, विनोद कुमार, अभिलाषा ने जीत हासिल की है.
बड़ागांव ब्लाक में विजयी ग्राम प्रधान
सावित्री, रोहित पटेल, सीता, अजीत पटेल, ऊषारानी, रमेश चंद्र शर्मा, रामचंद्र, भोलानाथ, प्रवीण सिंह, उमेश कनौजिया, संजय पांडे, मालती देवी ने जीत हासिल की है.
जीत के बाद हुई प्रत्याशी की मृत्यु
बता दें कि पिंडरा ब्लाक में एक ग्राम प्रधान प्रत्याशी की जीत के बाद मृत्यु हो गई. वहीं चिरईगांव ब्लाक के 2 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की चुनाव के बाद मृत्यु हो गई. जिसमें से आज परिणाम में एक प्रत्याशी की जीत हुई तो दूसरा चुनाव हार गया.
कहीं पर्ची तो कहीं लॉटरी से हुआ फैसला
हरहुआ ब्लाक के बीडीसी प्रत्याशी का पर्ची के द्वारा नाम निर्धारण किया गया तो वहीं पिंडरा ब्लाक के ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी लॉटरी के जरिए विजयी घोषित किए गए.