उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Olympic Association : ब्रजेश पाठक सहित कई राजनीतिक चेहरे होंगे शामिल, महिला उत्पीड़न के आरोपी आनंदेश्वर का नाम भी - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन में किसकी क्या भूमिका रहेगी, यह तय हो गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन होंगे. वहीं, आनंदेश्वर पांडे को एसोसिएशन का महासचिव बनाया जाएगा. इन पर महिला खिलाड़ी के उत्पीड़न का आरोप है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

By

Published : Mar 4, 2023, 12:29 PM IST

लखनऊ:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन होंगे. उनके अलावा कई राजनीतिक चेहरे उत्तर प्रदेश में खेलों का संचालन करेंगे. महिला खिलाड़ी के उत्पीड़न के आरोपी रहे आनंदेश्वर पांडे को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन का एक बार फिर से महासचिव बनाया जाएगा. जबकि, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल की भी ओलंपिक एसोसिएशन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. सभी के चयन पर मुहर लग चुकी है. नामांकन हो चुके हैं और यह तय हो गया है कि सभी का चयन निर्विरोध हो जाएगा. मगर सवाल उठ रहा है कि महत्वपूर्ण पदों पर गैर खिलाड़ियों को लेकर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने पुरानी परंपराओं को नहीं तोड़ा है.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में चेयरमैन बनना तय है. इससे पहले वर्ष 2004 में कलराज मिश्र इस पद पर चयनित हुए थे. शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तारीख खत्म होते ही यह तय हो गया है कि पांच मार्च को यूपी बैडमिंटन अकादमी में होने वाले चुनाव में एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने जाएंगे. विराज सागर दास लगातार दूसरी बार अध्यक्ष और आनंदेश्वर पांडेय लगातार आठवीं बार महासचिव बनेंगे. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनना तय है.

वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष सबीना यादव, यूपी नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वाघीश पाठक और यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष बनेंगे. वहीं, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह का वरिष्ठ संयुक्त सचिव बनना भी तय है. इनके अलावा नौ अन्य उपाध्यक्ष और एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष आम सहमति से बनाया जाएगा. एसोसिएशन में महिलाओं की भागीदारी के लिए एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता एथलीट एवं पद्मश्री अवॉर्डी सुधा सिंह को उपाध्यक्ष और कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता स्वाति सिंह को संयुक्त सचिव बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:Lucknow Kaushal Mahotsav में 25 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details