उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी ने रचा इतिहास ! 4 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीका लगाने वाला बना देश का पहला राज्य

उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका के बीच टीकाकरण (Corona Vaccination) की संख्या 4 करोड़ पार कर चुकी है. 4 करोड़, 3 लाख, 71 हजार, 458 लोगों को टीका लगाने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है.

यूपी ने रचा इतिहास
यूपी ने रचा इतिहास

By

Published : Jul 17, 2021, 7:16 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए फोकस टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है. इसमें दुकानदारों, रिक्शा चालकों आदि के सैम्पल लिये गये. इस दौरान राज्य में शनिवार को 81 नए मरीजों में कोरोना वायरस (Corona Virus) की पुष्टि हुई. वहीं 6 मरीजों की इलाज के दरम्यान सांसें थम गईं. शनिवार को करीब साढ़े तीन लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में टीकाकरण (Corona Vaccination) 4 करोड़ पार कर गया. देश में यूपी 4 करोड़ 3 लाख 71 हजार 458 को टीका लगाने वाला पहला राज्य बन गया है.


शनिवार को 24 घंटे में 2 लाख 63 हजार 450 से अधिक टेस्ट किये गये. इस दौरान 81 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ से अधिक टेस्ट (Corona Test) किये गये. गौरतलब है कि 69 दिनों से केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 106 लोगों ने वायरस (Corona Virus) को हराने में सफलता पायी. वर्तमान में 1310 एक्टिव केस (Active Case) रह गये हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में यूपी 19वें स्थान पर है. वहीं अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा के साथ-साथ अब कासगंज भी कोरोना मुक्त हो गया है.


राज्य में बाजार खुल गये हैं. सार्वजनिक परिवहन भी शुरू हो गये हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. यह तीसरी लहर का कारण बन सकता है. ऐसे में जिन लोगों से दूसरों में संक्रमण फैल सकता है, उनकी जांच शुरू कर दी गयी है. आज से पांच दिन शहर, पांच दिन गांव मे फोकस टेस्टिंग होगी. इसमें दुकानदार, रिक्शा चालक, ऑटोचालक, बस चालक, रेहड़ी वाले आदि का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

शनिवार को राज्य के 40 जिलों में कोरोना के केस (Corona Case) शून्य रहे. वहीं 34 जनपदों में इकाई में कोरोना मरीज मिले. अब डबल डिजिट में सिर्फ लखनऊ में 12 कोरोना मरीज मिले हैं. यूपी में शनिवार को 3,337 केंद्रों पर वैक्सीन लगायी गयी. इस दौरान साढ़े तीन लाख लोगों को कोरोना की डोज़ लगायी गयी. ऐसे में यूपी में टीकाकरण 4 करोड़ पार कर गया. यूपी देश में 4 करोड़ 3 लाख 71 हजार 458 को टीका लगाने वाला पहला राज्य बन गया है.


इसे भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीते लोगों पर अब 'सीएमवी' का हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details