लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से देश के स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी पटरी वालों के जीवन में व्यापक बदलाव आया है. वे गरीबी से ऊपर उठकर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बन रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के पहले किसी ने भी इनकी सुध नहीं ली और छोटे कार्य करने वाले इन लोगों को इनके हाल में ही छोड़ दिया गया था. उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से खस्ता, लैया चना, चाय-समोसे, फास्ट-फूड, स्टेशनरी वर्क जैसे छोटे-छोटे कार्य करने वाले लोगों के जीवन में आशा की नई किरण जगी है.
एके शर्मा नेशनल एसोसिएशन आफ स्ट्रीट वेंडर्स आफ इण्डिया (Association of Street Vendors of India) द्वारा फूड सेफ्टी व हाइजिन को लेकर स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए टेकरीज इन हजरतगंज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए एक जून, 2020 को पीएम स्वनिधि योजना प्रारम्भ की गई थी. इसके तहत प्रथम ऋण में 10,000 रुपये द्वितीय ऋण में 20,000 रुपये व तृतीय ऋण में 50,000 रुपये ब्याज अनुदान आधारित ऋण (UP number one in giving loans to vendors) बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा. साथ ही वेंडर्स द्वारा डिजिटल लेनदेन करने से कैशबैक के रूप में प्रतिमाह अधिकतम 100 रुपये भी प्राप्त हो रहे हैं.