लखनऊः राजधानी सहित प्रदेश के 37 जिलों में 4 मई को नगर निकाय और नगर निगम के चुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा सभी कर्मचारियों, शिक्षकों को 3 मई को ईवीएम मशीन लेकर अपने मतदान केंद्र पर रिपोर्ट करना है. इस तरह 3 मई को प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के बिना ही संचालित होंगे. साथ ही शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यालयों को बंद करने का आदेश अभी तक नहीं जारी किया गया है.
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि, राजधानी सहित 37 जिलों में जहां 4 मई को मतदान होना है. इन सभी जिलों के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है. 4 तारीख के मतदान को देखते हुए 3 मई को ही सभी शिक्षकों को चुनाव आयोग के बताए जगह पर रिपोर्ट करना है. उन्होंने बताया कि राजधानी सहित इन 37 जिलों में हजारों स्कूल ऐसे हैं, जहां पर एक भी शिक्षक नहीं रह गए हैं. सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. 3 मई को विद्यालय खुला होने पर आने वाले विद्यार्थियों को कौन देखेगा. इसके लिए विभाग की ओर से कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है. साथ ही न विभाग की ओर से स्कूलों को बंद करने का कोई निर्देश जारी किया गया है.