लखनऊ: लखनऊ में निकाय चुनाव (Municipal elections in Lucknow) को लेकर बीजेपी से टिकट कटने और टिकट न मिलने से नाराज दावेदारों ने सोमवार को बगावत कर दी. इन नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भर दिया. मैथिलीशरण गुप्ता वार्ड से बीजेपी टिकट पर पिछला चुनाव जीतने वाले दिलीप कुमार श्रीवास्तव और लेबर कॉलोनी वार्ड से पार्षदी जीतने वाले बीजेपी नेता राजेश कुमार मालवीय ने मानमनौव्वल की कोशिशों को दरकिनार करते हुए नामांकन कर दिया.
वहीं, सरोजनीनगर 2 से टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्य सुरेंद्र रावत ने भी निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. उनका आरोप है कि यह सीट एससी के लिए आरक्षित होने पर उन्हें टिकट देने के बजाय दूसरे वार्ड के प्रत्याशी को यहां लाकर टिकट दे दिया गया. वहीं, मल्लाही टोला प्रथम से टिकट न मिलने पर अनुराग पांडेय ने भी निर्दल प्रत्याशी मैदान में उतर आए हैं.