उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP NHM Recruitment: B.Sc नर्सिंग वालों के लिए यूपी में सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन - Sarkari Naukri

यूपी नेशनल हेल्थ मिशन ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (community health officer) के 797 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. इस पद पर आवेदन करने के लिए 17 अगस्त 2021आखिरी तारीख तय की गई है.

यूपी नेशनल हेल्थ मिशन ने निकाली भर्ती.
यूपी नेशनल हेल्थ मिशन ने निकाली भर्ती.

By

Published : Jul 13, 2021, 12:34 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है जो सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं. यूपी नेशनल हेल्थ मिशन (up national health mission) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 797 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. इस पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

17 अगस्त 2021 है आखिरी तारीख

इन पदों पर जहां ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 28 जुलाई 2021 से शुरू होगा. वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2021 रखी गई है. पदों की संख्या 797 है.

यूपी नेशनल हेल्थ मिशन ने निकाली भर्ती.

पद के लिए योग्यता

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (community health officer) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी (GNM) या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट से बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (B.Sc नर्सिंग) की डिग्री का होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर्ड होना भी अनिवार्य है.

आवेदक के लिए आयु सीमा

यूपी सीएचओ(up cho) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 17 अगस्त 2021 तक 35 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें नियमों के अनुसार छूट दिए जाने का प्रावधान है.

क्या होगी चयन प्रक्रिया

यूपी नेशनल हेल्थ मिशन ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(community health officer) के पदों पर उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test) देना होगा. इस टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-Sarkari Naukri : 10वीं, 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, करें अप्लाई

इतना मिलेगा वेतन

यूपी कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के 797 पदों पर निकली भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 25000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details