लखनऊःपॉलिटेक्निक की विशेष बैक पेपर परीक्षा के लिए इस बार सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. अभी तक जिन जिलों में परीक्षार्थी कम होते थे, वहां के परीक्षार्थियों का केंद्र नजदीकी जिले में बने परीक्षा केंद्र में भेज दिया जाता था. इससे परीक्षा केंद्र बनाने की दूरी का जो तय मानक है, वह कई गुना अधिक बढ़ जाता था. ऐसे में ना चाहते हुए भी परीक्षार्थियों को अपना जिला छोड़कर दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाना पड़ता था. इस समस्या की शिकायत छात्रों ने कई बार प्राविधिक शिक्षा परिषद से किया था.
हर बार छात्रों की आ रही शिकायतों को देखते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इस बार का छात्रों शिकायत का निस्तारण करने का निर्णय लिया है. अब छात्रों को उन्हीं के जिले में ही परीक्षा केंद्रों (polytechnic special back paper examination centers) पर ही बैक पेपर देना होगा. प्राविधिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों का कहना है कि दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र बनने से कई जिलों में छात्रों को 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता था.
इसलिए इस बार इस व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. विशेष बैक पेपर परीक्षा का आयोजन विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ 25 जनवरी से प्रस्तावित है. इसी क्रम में इस बार परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में मानकों और परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शासन ने जिले स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति से संस्थाओं के मानक के आधार पर वर्गीकरण करके सभी जानकारी मांगी है. इसी के आधार पर प्राविधिक शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति केंद्रों का निर्धारण करेगी.