लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 50 हजार करोड़ का मेगा ऋण वितरित किया. सीएम योगी ने बड़ी संख्या में उद्यमियों और कामगारों को ऋण बांटा. पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में ऋण वितरण किया गया है. यह ऋण 18 ट्रेड से जुड़े कामगारों और उद्यमियों को दिया गया है. खास बात ये है कि ऋण प्राप्त करने वालों ने पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में टूल किट का भी वितरण किया गया. इस योजना के तहत कामगारों को पांच दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना की शुरुआत की. यह उत्तर प्रदेश सरकार की एक अभिनव योजना है. यह केवल प्रदेश के हुनर को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की योजना नहीं थी उत्तर प्रदेश को निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की योजना थी. कोई बड़ा उद्यम, कोई बड़ा उद्योग तब तक सफल नहीं होता जब तक एमएसएमई का एक बेहतरीन क्लस्टर उनके पास मौजूद न हो. उत्तर प्रदेश सौभाग्यशाली है कि एमएसएमई का एक बहुत बड़ा आधार उत्तर प्रदेश के पास परंपरागत रूप से है. बंदी के कगार पर उद्योग दम तोड़ रहे थे तब 2018 में हमने परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना प्रारंभ की. इस योजना ने परंपरागत उद्योग में जान फूक दी. लाखों लोगों को इसके साथ रोजगार मिला. देखते ही देखते वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना पूरे देश की योजना बन गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नाई को जिस काम के लिए गांव में पेड़ के नीचे सिर्फ ₹5 या 10 ही मिलते हैं, लेकिन शहर में इस काम के लिए सैलून में लोग 100 रुपये तक देते हैं. अब यही गांव ने नौजवान सैलून बनाकर सिस्टम के साथ ये काम करें तो पैसे की झड़ी उसके पास लग जाएगी. तब उसे 5 या 10 रुपए नहीं बल्कि ₹100 से नीचे नहीं मिलेगा. कोई भी जाएगा तो उसे ₹100 देगा. उसे श्रम का सम्मान मिलेगा. श्रम को सम्मान से जोड़ने का ही कार्यक्रम है विश्वकर्मा श्रम सम्मान. हमारे पास बहुत अच्छे-अच्छे बढ़ई हैं अच्छा फर्नीचर बना लेते हैं, लेकिन समय के अनुरूप उन्हें टेक्नोलॉजी नहीं मिल पाई. परिणाम क्या हुआ वह वहीं तक सीमित रह गए. उनके हुनर की कीमत लोगों ने नहीं पहचानी. परिणाम क्या रहा वह अपने गांव तक सीमित हो गए. अगर हम उसको डिजाइन दे दें, उन्हें ट्रेनिंग दे दें उसे इस प्रकार की टूल किट उपलब्ध करा दें फिर उन्हें मार्केट के साथ जोड़ दें, उनके लिए शोरूम बनाने में सहयोग करें, क्यों नहीं वह किसी इटली के बड़ी कंपनी को फेल कर देंगे.