उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से कहा-न करें यह काम, आजम से भी हुई गुफ्तगू

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन के पदाधिकारियों और लोकसभा प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बूथ मजबूत करने सहित नेताओं को तमाम दिशा-निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 10:48 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव आने वाली पीढ़ी और देश का भविष्य भी तय करने वाले साबित होंगे. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में भाजपा को पराजित कर जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी. समाजवादी पार्टी के पास भविष्य का विजन और विकास का मॉडल है. समाजवादी सरकार में विकास के जो मानक तय किए थे वही समाजवादी माडल है. जिससे लोक कल्याणकारी राज्य का निर्माण होता है. जनता समाजवादी पार्टी पर ही उसके सपनों को पूरा करने की क्षमता पर भरोसा रखती है.

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मंथन.


अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि अभी से एकजुटता, निष्ठा और ईमानदारी से बूथ मजबूत करने के काम में जुट जाएं. इस बार लोकसभा चुनाव में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहती थी, उसने समाजवादी सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जमकर वोट किया था, लेकिन भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग, झूठ, छल और बल से परिणाम को प्रभावित किया.

सपा की लोकसभा चुनाव की तैयारी.
समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में बैठक करते अखिलेश यादव.

अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों को हिदायत दी कि पार्टी में अब गुटबंदी नहीं चलेगी. समाजवादी कार्यकर्ता इस बार चूक न करें. बूथ स्तर पर लोकतंत्र को बचाना है. लोकसभा चुनाव बहुत ही गंभीरता से लड़ना और जीतना है. समाजवादी सरकार की विकास योजनाएं ही आज दिखाई दे रही हैं और उनसे जनता को लाभ मिल रहा है. भाजपा ने तो समस्याएं ही समस्याएं पैदा की हैं. महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. हर वर्ग परेशान है. किसान, नौजवान, मजदूर सभी जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने छह साल में जनहित की कोई योजना नहीं चलाई है. प्रदेश में विकास कार्य ठप हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हैं. मरीजों को अस्पतालों में सामान्य इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. खुलेआम हत्याएं हो रही हैं. चारों तरफ अराजकता है. गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है.

यह भी पढ़ें : International Yoga Day: गोरखनाथ मंदिर में 8 लाख से अधिक लोग करेंगे योग, अभ्यास शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details