उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MP Sanjay Singh के जेल जाने से आम आदमी पार्टी को लगा झटका, लोकसभा चुनाव में यह पड़ेगा बड़ा फर्क - दिल्ली शराब घोटाला

राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी (Delhi Liquor Scam) लंबी चली तो उत्तर प्रदेश के प्रभारी की जिम्मेदारी पर दिल्ली आला कमान निर्णय लेगा. हालांकि संजय सिंह की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी की यूपी में राजनीति को तगड़ा झटका लगना तय है. देखें विस्तृत खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 7:14 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी को तगड़ा झटका लगा है. आप नेता संजय सिंह की जेल जाने के बाद और चुनाव में करीब 8 महीने का समय शेष बचा है, ऐसे में पार्टी एक बार फिर से नए सिरे से तैयारी शुरू कर दिया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि अगर संजय सिंह को जल्दी रिहाई नहीं मिलती है, तो दीवाली के बाद उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी किसी ने प्रभारी को दी जा सकती है. बीते निकाय चुनाव में जहां उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगम में पार्टी ने अपना खाता खोलने में कामयाब रही थी. तो वही पहली बार लोकसभा चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से उतरने की तैयारी में थी.

केंद्रीय टीम देख रही है यूपी का पूरा कार्यभार :आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह के गिरफ्तार होने के बाद प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों पर केंद्रीय कार्यालय की नजर है. पार्टी नेताओं का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश में हो रही हर दिन की गतिविधियों की रिपोर्ट ले रही है. जिसमें विभिन्न पार्टियों के घटनाक्रम के साथ ही सत्ताधारी पार्टी बीजेपी नेताओं के प्रतिदिन के कदम की सूचना दी जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अभी किसी बड़े राजनीतिक आयोजन को रोक दिया गया है. उसके स्थान पर प्रभारी संजय सिंह की गिरफ्तारी के मुद्दे को पार्टी प्रमुखता से प्रदेश में उठाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा केंद्रीय नेतृत्व इसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच में भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का निर्देश दिया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश की जो भी रणनीति होगी वह दिल्ली से तय होगा. अगर पार्टी यहां सीट की दावेदारी करती है, तो उत्तर प्रदेश यूनिट मजबूती से गठबंधन के साथियों के सामने अपना पक्ष रखेगा.



दिल्ली आला कमान जो निर्णय लेकर वह मान्य होगा


इस मुद्दे पर लखनऊ के जिला अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के नेता शेखर दीक्षित ने बताया कि हमारे नेता संजय सिंह की जेल में जाने से प्रदेश में पार्टी के लिए जो भी निर्णय और दिशा निर्देश उन्होंने तय कर रखा था उसे पूरी तरह से फॉलो किया जा रहा है. इसके अलावा अगर उनकी गिरफ्तारी लंबे समय तक चलती है तो चुनाव से पहले आलाकमान इस मामले पर जो भी निर्णय लेगा पार्टी कार्यकर्ता उसे मानेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को कमजोर करने के लिए ही भाजपा ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह की गैर उपस्थिति में अगर जरूरत पड़ेगा तो अल्लाह का मन उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी किसी दूसरे मजबूत नेता को भी सौपेगा. तो हमारे कार्यकर्ता उन्हें भी संजय सिंह की तरह सपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के बढ़ते जनाधार और सड़क से लेकर संसद तक जिस तरह से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया है. उसी से घबराकर हमारे नेता को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : Delhi liquor scam case: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए संजय सिंह, 4 अक्टूबर को ईडी ने किया था गिरफ्तार

SC on Raghav Chadha Plea: सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा के निलंबन के खिलाफ दायर याचिका पर जारी किया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details