लखनऊ:प्रदेश में दो जिलों में नए साल पर हुए हादसों में पीलीभीत में दो दोस्तों की मौत हो गई. वहीं रायबरेली में एक युवक की मौत हो गई. पीलीभीतमें चूका पिकनिक स्पॉट से नए साल का जश्न मनाने के बाद घर लौट रहे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, रायबरेली में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, बरेली के रहने वाले सारांश गंगवार, सुबोध गुप्ता, नितेश गंगवार, राजवीर सिंह अपने दोस्त प्रज्वल यादव के साथ पीलीभीत के चूका पिकनिक स्पॉट पर नए साल पर आए थे. रविवार देर शाम सभी कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवीपुरा गांव के पास कार को पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने ओवरचेक करने का प्रयास किया. इस दौरान कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक घर में जा घुसी. हादसे के दौरान कार में सवार नितेश गंगवार और प्रज्वल यादव की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी सतीश शुक्ला भी घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने दो घायलों की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. सीओ सिटी का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:हाथरस में बोलेरो और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, 6 घायल
रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के गोंदवारा गांव के पास रविवार देर रात नववर्ष के पहले दिन हादसा हो गया. डीह थाना क्षेत्र के गोंदवारा गांव निवासी रोहित अपनी बाइक से कही जा रहा था. जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. इससे रोहित उछलकर सड़क पर गिर गया. वहीं, सामने से आ रही बाइक पर सवार लवलेश व कुलदीप जोकि खरगोन का पुरवा व दीना का पुरवा निवासी थे वो भी गिर गए. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इसी बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दे दी. जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने लवलेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कुलदीप और रोहित का इलाज चल रहा है.
अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मझगवां के पास फोरलेन पर रविवार देर रात खड़े ट्रक से जनरथ बस टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बस का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, बस में बैठे लगभग 12 यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस व पीआरबी गाड़ियों में बैठाकर जिला चिकित्सालय सुलतानपुर पहुंचाया. घायलों में एक की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया. हादसा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को जनरथ बस काशी से लखनऊ की तरफ जा रही थी. जैसे से मुसाफिरखाना कोतवाली के मझगांव के पास बस पहुंची, तभी खड़े ट्रक में जा घुसी. इसमें राजीव कुमार निवासी चिनहट, अंकुर, सैफ अली, विजय सिंह यादव, इफ्तिखार अहमद, संतोष यादव, जगदंबा सिंह सहित 12 लोग घायल हो गए.