लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों का संकट दूर करने का खाका खींच लिया गया है. इसके लिए एक तरफ जहां नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. जिसमें एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू होंगी. वहीं, विशेषज्ञों की कमी दूर करने के लिए पुराने मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटों में इजाफा किया गया है. यूपी नीट काउंसिलिंग में बढ़ी सीटों का फायदा देश भर के छात्रों को होगा.
एमडी-एमएस के दाखिले के लिए 12 जनवरी से नीट पीजी काउंसिलिंग पंजीकरण (Neet PG Counseling Registration) शुरू हो चुका है. इसके अलावा एमबीबीएस-बीडीएस में प्रवेश के लिए 19 जनवरी से रजिस्ट्रेशन होंगे. संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ बीडी सिंह के मुताबिक इस बार एमबीबीएस में सरकारी जहां 900 सीटें बढ़ी हैं. वहीं, एमडीएम में 83 सीटों का इजाफा हुआ है.
यूपी यूजी नीट सीटें
- 22 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2,928 एमबीबीएस सीटें.
- अब सरकारी 9 और मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी एमबीबीएस की 900 सीटें. कुल 3,828 एमबीबीएस सीटें हुईं.
- 29 प्राइवेट, एक माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज में 4,159 एमबीबीएस सीटें.
- 1 सरकारी कॉलेज में बीडीएस की 70 सीटें हैं.
- 22 प्राइवेट कॉलेज में बीडीएस की 2200 सीटें हैं.