लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम मायावती अपने कई मंडल प्रभारियों से नाराज हैं. उन्होंने यूपी निकाय चुनाव में जिन मंडल प्रभारियों के कंधों पर प्रत्याशियों को उतारने की जिम्मेदारी सौंपी थी. वे सभी इसमें नाकाम हुए हैं. बीएसपी निकाय चुनाव की सभी सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतार पाई. जिससे उन सीटों पर बसपा का कोई अस्तित्व ही नहीं रह गया है. अब पूर्व सीएम ऐसे मंडल प्रभारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
यूपी निकाय चुनाव के जरिए लोकसभा चुनाव के तैयारियों में जुटी पूर्व सीएम मायावती को उनके मंडल प्रभारियों से ही समर्थन नहीं मिल पाया. मायावती ने अपने मंडल प्रभारियों को निर्देश दिया था कि अपने यहां प्रत्याशियों को उतारने की जिम्मेदारी उनकी है. प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतरने चाहिए. लेकिन बीएसपी के मंडल प्रभारी ऐसा करने में नाकामयाब हो गए. कई सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में ही नहीं उतारे गए. जिससे वहां पर बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं रह गया. अब ऐसी जगहों को पार्टी की तरफ से चिन्हित किया जा रहा है. जहां पर निकाय चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतरे.