लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) में ड्यूटी पर लगाए गए कर्मियों को स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल नहीं ले जाना पड़ेगा. उन्हें मतदान केन्द्रों पर ही इलाज मिलेगा. लखनऊ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल (CMO Dr. Manoj Agarwal) ने बताया कि नगर निगम के सभी आठ जोन में शहरी क्षेत्र की सीएचसी की एक-एक स्वास्थ्य विभाग टीम लगाई गई है. हर टीम में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक पैरा मेडिकल समेत कुल चार सदस्य होंगे.
इसके अलावा हर जोन में एक-एक एम्बुलेंस लगाई गई है. बूथों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है. किसी भी अनहोने से निपटने के लिए शहर के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. वहीं ग्रामीण इलाकों की 10 नगर पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई गई हैं. ग्रामीण क्षेत्र के सीएचसी के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. यहां पर एंबुलेंस से लेकर सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगी.
रमाबाई में दो टीमें तैनात रहेंगी: सीएमओ ने बताया कि मतदान खत्म होने के बाद जब पोलिंग पार्टियां वापस रमाबाई स्थल पहुंचेंगी. वहां भी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है. पहली टीम शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक रहेगी. जबकि दूसरी टीम रात 11 बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक तैनात रहेगी. यहां भी एंबुलेंस से लेकर कोविड हेल्प डेस्क बनायी गई है.
चार महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रारम्भिक लक्षणों की हुई पुष्टि: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान और स्वयंसेवी संस्था प्रोगेसिव फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे एंजिया (NJIA) लीडरशिप कार्यक्रम के सहयोग से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) उजरियावां में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं. यह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होता है. अगर समय से सर्वाइकल कैंसर की पहचान नहीं होती है तो उसका इलाज कठिन हो जाता है.