लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम 6 बजे थामने के साथ ही 37 जिलों की शराब की दुकानें बंद (Liquor shops closed in 37 districts) हो गई हैं. ये दुकानें मतदान समाप्त होने तक बंद रहेंगी. पहले चरण में 4 मई को 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान होना है. झांसी, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, प्रयागराज, वृंदावन-मथुरा, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर व आगरा में मेयर चुनने के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनाव माह के चलते अप्रैल में जम कर शराब की बिक्री हुई. पिछले साल अप्रैल माह की अपेक्षा इस साल डेढ़ सौ करोड़ अधिक शराब की बिक्री हुई.
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि, राज्य सरकार की ओर से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए शराब दुकान की बंदी के आदेश जारी किए गए हैं. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 37 जिलों में इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर शराब दुकानों और नशे की अन्य सामग्रियों की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. यह दुकानें मंगलवार शाम 6 बजे से 4 मई को मतदान समाप्त होने तक बंद रहेंगी.