लखनऊ: योगी सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2022) की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया. निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने बताया कि सिविल सेवा (प्रारंभिक), राज्य सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है.
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई है. जेईई प्रवेश परीक्षा की तारीख 18 मई है. नीट प्रवेश परीक्षा की तारीख 19 मई है. सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा (प्रारंभिक) की प्रवेश परीक्षा 21 मई को होगी. निदेशक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 मई को बेवसाइट abhyuday.up.gov.in पर प्रकाशित कर दिया जाएगा. कोचिंग सेशन 10 जून से शुरू होगा.
उत्तर प्रदेश में कई ऐसे छात्र हैं, जो कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की है. योगी सरकार ने आईएएस, आईपीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है. योजना में ऐसे सभी छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी, जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं. चुने गये अभ्यार्थियों को फ्री टेबलेट भी दिया जाएगा.