उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना: फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, देखें पूरी डिटेल - lucknow news in hindi

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2022) की प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सिविल सेवा प्री और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. इसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रॉसेस शुरू कर दी गयी है.

etv bharat
UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2022

By

Published : May 12, 2022, 7:20 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2022) की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया. निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने बताया कि सिविल सेवा (प्रारंभिक), राज्य सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई है. जेईई प्रवेश परीक्षा की तारीख 18 मई है. नीट प्रवेश परीक्षा की तारीख 19 मई है. सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा (प्रारंभिक) की प्रवेश परीक्षा 21 मई को होगी. निदेशक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 मई को बेवसाइट abhyuday.up.gov.in पर प्रकाशित कर दिया जाएगा. कोचिंग सेशन 10 जून से शुरू होगा.

उत्तर प्रदेश में कई ऐसे छात्र हैं, जो कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की है. योगी सरकार ने आईएएस, आईपीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है. योजना में ऐसे सभी छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी, जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं. चुने गये अभ्यार्थियों को फ्री टेबलेट भी दिया जाएगा.

ये है प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल

  • जेईई प्रवेश परीक्षा 18 मई को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक
  • नीट प्रवेश परीक्षा 19 मई को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक
  • एनडीए, सीडीएस की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा 20 मई को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक
  • सिविल सेवा की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा 21 मई को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक
  • प्रवेश परीक्षा के परिणाम 25 मई को आएगा
  • कोचिंग 10 जून से शुरू होगी

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामलाः एडवोकेट कमिश्नर बदलने की याचिका पर आज फैसला सुनाएगी अदालत

ये है रजिस्ट्रेशन का तरीका

  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए पंजीकरण छात्र आनलाइन कर सकते हैं.
  • इसके लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर 'पंजीकरण करें' बटन पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण बटन दबाने पर एक नया पेज खुलेगा.
  • यहां आप आनलाइन या आफलाइन मोड में पंजीकरण के लिए पाठ्यक्रम चुनेंगे. आपके पाठ्यक्रम चुनने के बाद एनरोलमेंट फार्म खुलेगा.
  • यहां सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, डिवीजन, क्वालिफिकेशन, पता दर्ज करें.
  • सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा. यहां आपको मांगी गई जानकारियां भरकर सत्यापित करना होगा.
  • आपकी जानकारी सफलतापूर्वक सत्यापित होने के साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details