लखनऊ : यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ड्राइविंग स्कूल की ओर से बुधवार को परिवहन विभाग के फिटनेस ग्राउंड से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली. रैली को आटीओ आरपी द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली निकालने का मकसद यही है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें. किसी भी कीमत पर सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन न करें, क्योंकि नियमों का उल्लंघन करने पर ही हादसे होते हैं और इससे जानमाल का बड़ा नुकसान होता है.
इस मौके पर संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल दिवस है. इसके उपलक्ष्य में अधिकृत मोटर ट्रेनिंग स्कूलों ने रैली का आयोजन किया. इसका उद्देश्य रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करना. मोटर ट्रेनिंग स्कूल की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका इसमें होती है. रोड एक्सीडेंट के संदर्भ में जो रिसर्च हुआ है उसमें मानवीय भूल को सर्वोपरि बताया गया है. मानव की गलती से ही रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं. ट्रेनिंग स्कूल ड्राइवर को प्रशिक्षित करते हैं. रोड सेफ्टी के रूल रेगुलेशन समझाते हैं. कैसे कायदे से गाड़ी चलाना चाहिए उसके विषय में लोगों को प्रशिक्षित करते हैं. उसी से संबंधित आज रैली निकाली गई. रोड सेफ्टी जो हमारा कैंपेन है उसमें इसकी बड़ी भूमिका है. आरटीओ आरपी द्विवेदी ने लोगों से अपील की है कि वह वाहन चलाने की ट्रेनिंग मोटर ट्रेनिंग स्कूल से जरूर लें जिससे वह कुशल ड्राइवर बन सकें.