उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP MLC Election 2023: भाजपा ने तय किए प्रत्याशी, भूपेंद्र सिंह चौधरी का दावा-मंगलवार तक हो जाएगी घोषणा - यूपी विधान परिषद चुनाव 2023

यूपी एमएलसी चुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख 30 जनवरी है. भाजपा अगले 24 घंटे में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. घोषणा होने के एक से दो दिन के भीतर उम्मीदवार अपना नामंकन दाखिल करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 3:47 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीट पर होने वाले चुनाव की सरगर्मी तेज हो गईं हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मंगलवार तक पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. शिक्षक और स्नातक क्षेत्र में एमएलसी के चुनाव होने हैं. जिसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है.

बताया जा रहा है कि जो एमएलसी अभी हैं, भाजपा उनको ही अपना प्रत्याशी बनाएगी. नामांकन की अंतिम तारीख 30 जनवरी है मगर भाजपा के प्रत्याशी अगले दो-तीन दिन में नामांकन कर लेंगे. भारतीय जनता पार्टी इन एमएलसी को अपने पाले में लेकर अपनी ताकत को विधान परिषद में और बढ़ाना चाह रही है. विधानसभा का अगला सत्र फरवरी में होगा. जोकि बजट सत्र होगा. माना जा रहा है कि तब तक विधान परिषद अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित होगा. मनोनयन के छह पदों पर जल्द घोषणा की जा सकेगी.

विधान परिषद की पांच सीटों का कब तक है कार्यकाल

विधान परिषद की पांच शिक्षक और स्नातक सीटों पर कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है. इनमें तीन स्नातक सीटें गोरखपुर-फैजाबाद, बरेली-मुरादाबाद और कानपुर खंड की हैं. दो सीटें इलाहाबाद-झांसी और कानपुर खंड हैं, जिन्हे शिक्षक जीते हैं. तीनों ही स्नातक सीटों पर अभी भाजपा का कब्जा है. यहां एमएलसी हैं देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण पाठक और डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त. वहीं इलाहाबाद झांसी शिक्षक सीट माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पास और कानपुर शिक्षक सीट माध्यमिक शिक्षक संघ चंडीगढ़ के पास है.

मौजूदा एमएलसी पर दांव लगा सकती है भाजपा
सूत्रों का कहना है कि रविवार तक इन पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे. स्नातक सीटों पर भाजपा मौजूदा एमएलसी पर ही दांव लगा सकती है. सभी वर्तमान एमएलसी को यह संकेत किया जा रहा है कि अपने नामांकन की तैयारी भाजपा के टिकट से कर लें. उनका ही टिकट अगले 24 घंटे में भाजपा फाइनल कर देगी. सभी प्रत्याशी अब नामांकन की तैयारी में लगे हुए हैं. इनके नामांकन और निर्वाचन के दौरान ही भारतीय जनता पार्टी अपने मनोनीत किए जाने वाले एमएलसी की भी घोषणा कर देगी. जिसमें कई महत्वपूर्ण नामों पर विचार किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि हम कल (मंगलवार) तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details