लखनऊ: प्रदेश विधान परिषद चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. यहां भाजपा प्रत्याशी को 3700 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील सिंह साजन को महज 326 वोट पड़े. इस जीत की शुरुआत के साथ ही भाजपा खेमे में खुशी लहर देखने को मिली. वहीं, भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत माता जय और जय श्रीराम के नारे भी लगाए. इधर, कार्यकर्ताओं ने इस जीत को लोकतंत्र की जीत करार दिया और कहा कि आज सूबे में भाजपा सियासी स्थिरता और विकास का पर्याय बन चुकी है.
वहीं, देवरिया से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतनपाल सिंह को 4255 वोट मिले और उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. कफील खान को मात दे इस सीट पर कज्बा कर लिया है. सपा प्रत्याशी को यहां कुल 1031 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. रतनपाल सिंह 3224 मतों से विजयी घोषित हुए हैं. बहराइच में एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी को भी जीत मिली है. यहां सपा प्रत्याशी अमर यादव को भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने 3188 मतों से पराजित कर इस सीट पर कब्जा कर लिया है.