लखनऊ : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने सपा के अन्य नेताओं पर अखिलेश की चुप्पी को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा रामगोपाल यादव को जेल जाने से बचाने के लिए आजम को बलि का बकरा बनाया है. मुसलमानों को समझना होगा कि सैफई परिवार जब आजम खान का नहीं हुआ तो आम मुसलमानों का क्या होगा. अखिलेश ने बुरे दौर में आजम खान का साथ छोड़ दिया.
अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश का हर एक व्यक्ति अब जान चुका है कि सपा ने किस तरह आजम को इस बुरे दौर में अकेले छोड़ दिया है. आजम खान का फोटो तक अब सपा की होर्डिंगों से गायब हो चुका है. उन्होंने बताया कि स्पीक अप कैंपेन के जरिये आज सपा के मुस्लिम नेताओं से भी लोगों ने आजम खान के मसले पर चुप्पी साधने पर सवाल पूछा. शाहनवाज आलम ने कहा कि सपा के मुस्लिम नेताओं का अखिलेश की चुप्पी पर सवाल न उठाना शर्मनाक है. आजम खान की जगह अगर मुलायम यादव जेल में होते तो क्या तब भी अखिलेश चुप बैठते.