लखनऊ: कोरोना को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को सभी जिलों में जाकर जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. योगी सरकार के मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में दौरा करेंगे और जिले की स्थिति का आकलन करेंगे. आवश्यक हुआ तो प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इसके अलावा जिले की जो रिपोर्ट होगी, वह मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपेंगे. सीएम ने यह निर्णय बुधवार को एक बैठक में लिया है.
दवाओं की कालाबाजारी पर लिया निर्णय
प्रदेश सरकार ने जिलों में दवाओं की कालाबाजारी रोकने, अस्पतालों द्वारा अवैध वसूली किए जाने और संक्रमण के प्रसार को गांवों में रोकने को लेकर यह कदम उठाया है. इससे पहले सीएम ने सचिव स्तर के अधिकारियों को निगरानी समितियों की मॉनिटरिंग करने के लिए जिलों में तैनात किया था.