लखनऊ: देशभर में NRC और CAA पर मचे बवाल के बीच योगी सरकार के मंत्रियों ने देश के बड़े मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया पहुंचकर मुलाकात की.
योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने शनिवार को लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से मुलाकात की. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने जहां उन्हें गुलाब का फूल दिया, वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम पर भ्रान्तियों को दूर करने और जानकारी देने हेतु एक किताब भी भेंट की.