उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री मोहसिन रजा ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के निर्णय का किया स्वागत, कहा- एकता और भाईचारे को मिलेगा बल - अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए टस्ट्र का गठन

सुन्नी वक्फ बोर्ड ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिली 5 एकड़ जमीन को लेने का फैसला किया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा से बातचीत की.

etv bharat
मंत्री मोहसिन रजा

By

Published : Feb 24, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 6:34 PM IST

लखनऊ: सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की सोमवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में सरकार की ओर से अयोध्या के रौनाही में मस्जिद निर्माण के लिए दी गई पांच एकड़ जमीन को स्वीकार कर लिया गया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि, वह बोर्ड के इस फैसले पर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सभी सदस्यों और चेयरमैन को बधाई देते है और इस फैसले का स्वागत करते हैं.

मंत्री मोहसिन रजा ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के निर्णय का किया स्वागत.

राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि, इस निर्णय ने एकता और भाईचारे को बल दिया है और देश में सौहार्द बेहतर होगा. साथ ही यह फैसला आपसी सौहार्द के लिए मील का पत्थर साबित होगा और एक तरफ भव्य मंदिर का तेज़ी से काम होगा तो दूसरी तरफ मस्जिद का निर्माण होगा, जिससे देश की गंगा जमुनी तहजीब का भी नजारा देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्वीकार की अयोध्या में पांच एकड़ जमीन, मस्जिद के साथ बनेगा चैरिटेबल हॉस्पिटल

Last Updated : Feb 24, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details