उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवैसी के भाषणों की वजह से मुसलमान बन रहे अपराधी: मोहसिन रजा - असदुद्दीन ओवैसी का बयान

बलरामपुर में ओवैसी द्वारा मंच संबोधन में योगी सरकार पर हमले के बाद राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी के भाषणों की वजह से ही मुसलमान अपराधी बन रहे हैं.

मोहसिन रजा का बयान.
मोहसिन रजा का बयान.

By

Published : Mar 15, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 2:33 PM IST

लखनऊ:AIMIM चीफ असादुद्दीन ओवैसी के योगी सरकार पर हमले के बाद राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन करने वाले ओवैसी के पूर्वज और आज ओवैसी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उससे यह साफ जाहिर है कि अभी इनके मन में भारत के विभाजन की एक और तस्वीर है. बता दें. जनपद में एक संबोधन के दौरान ओवैसी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला था. सभा में ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार की 'ठोक दो' पॉलिसी के शिकार 37 फीसदी मुसलमान हुए हैं.

मोहसिन रजा से बातचीत.

मोहसिन रजा ने असदुद्दीन ओवैसी के बलरामपुर में दिए गए एनकाउंटर के बयान पर कहा, "आप जाइए और मुसलमानों को समझाइए. जिसका ठेका आपने लिया है उनको समझाइए कि अपराधी न बनें और अपनी तरह मुसलमानों को भी बैरिस्टर बनवाइए".

इसे भी पढ़ें :CM योगी पर बरसे ओवैसी, कहा- यूपी में संविधान नहीं, बंदूक का शासन

ओवैसी के बयानों की वजह से मुसलमान बनते हैं अपराधी
राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी के भाषणों की वजह से मुसलमान अपराधी बनते हैं. हमारी सरकार अपराधियों के एनकाउंटर करने में कोई रिजर्वेशन नीति नहीं अपनाती. कोई भी कानून हाथ में लेने का काम करेगा तो पुलिस अपना काम करेगी. लिहाजा आपके लिए मेरा यह सुझाव है कि अपने समाज के लोगों को यह समझाइए कि वह अपराधी न बनें".

Last Updated : Mar 15, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details