यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित - जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह
19:55 August 02
यूपी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें लखनऊ में पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ : यूपी की कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण की कोरोना से मौत के बाद प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके साथ ही रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बीते दिनों अपना कोरोना सैम्पल टेस्ट कराया था. रविवार को आई रिपोर्ट में मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्री महेंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार कर रहा है, जिससे समय रहते कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
इसके साथ-साथ स्वास्थ विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज करने का भी आदेश दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को पीजीआई मे भर्ती किया गया है और उनके संपर्क में आए घर वालों की जांच कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है.