उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर - उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह

उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब राम मंदिर के निर्माण को कोई नहीं रोक सकता है.

सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह.

By

Published : Aug 10, 2019, 10:44 PM IST

हरिद्वार:राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों लोग अब जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं.

धर्मपाल सिंह का राम मंदिर पर बयान.

कोई नहीं रोक सकता राम मंदिर का निर्माण
सुप्रीम कोर्ट में चल रही राम मंदिर पर सुनवाई का फैसला क्या होगा यह तो अभी नहीं कहा जा सकता, मगर देश के करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र राम जन्मभूमि पर जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. शनिवार को हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए धर्मपाल सिंह ने कहा कि अब बहुत हो चुका देश अब और इंतजार नहीं कर सकता. अब राम मंदिर के निर्माण को कोई नहीं रोक सकता है.

100 दिन के भीतर आना है फैसला
यूपी के सिंचाई मंत्री ने हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बह रही गंगा को पूर्वर्ती हरीश रावत सरकार द्वारा शासनादेश से नहर घोषित करने के सवाल पर भी कहा कि हरकी पैड़ी पर गंगा प्रवाहित हो रही है न की नहर. देशभर के लोगों की निगाहें इस वक्त सुप्रीम कोर्ट पर लगी हुई है, जहां राम मंदिर को लेकर रोजाना सुनवाई शुरू हो गई है और सुप्रीम कोर्ट के अनुसार ही इसका अंतिम फैसला भी सुनवाई शुरू होने के 100 दिन के भीतर आना है.

सुप्रीम कोर्ट भी हिंदुओं की भावनाओं का रखेगा ख्याल
शनिवार को हरिद्वार दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी कह दिया कि अब राम मंदिर के निर्माण को कोई नहीं रोक सकता है और जल्द ही अयोध्या में श्रीराम जन्म स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट भी हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल रखेगा और फैसला हिंदुओं के पक्ष में ही होगा.

सिंचाई मंत्री बोले पैड़ी पर गंगा बह रही है न कि नहर
सिंचाई मंत्री धर्मपाल ने उन तमाम आशंकाओं को भी खारिज कर दिया. जिसमें हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा की धारा को नहर बताया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हर की पौड़ी पर जो जल प्रवाहित हो रहा है वह गंगा की धारा ही है. हर की पैड़ी पर गंगा बह रही है न कि नहर. उत्तराखंड की पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने एक शासनादेश जारी कर हरकी पौड़ी पर बहने वाली धारा को नहर घोषित कर दिया था, जबकि सदियों से देश के करोड़ों हिंदू गंगा मानते आए हैं.

धर्मपाल सिंह का कहना है कि हर की पैड़ी पर जो जल आ रहा है वह गंगाजल ही है. उन्होंने कहा कि मैं सिंचाई मंत्री होने के नाते कहता हूं गंगा का सीधा पानी हर की पैड़ी पर आ रहा है. वह बैराज से नहीं जा रहा है. मदन मोहन मालवीय जी की परिकल्पना थी कि हर की पैड़ी पर गंगाजल की धारा बहे और हम इसको और अच्छी तरीके से आगे बढ़ाएंगे.

2021 में हरिद्वार में होगा भव्य कुंभ के सहयोग का दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री ने साल 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे कुंभ महापर्व के लिए भी उत्तर प्रदेश की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयाग कुंभ की तरह हरिद्वार का 2021 का कुंभ इस बार दिव्य और भव्य होगा.

इसके साथ ही सिंचाई विभाग द्वारा निरंजनी अखाड़े के समीप बनाए जा रहे पुल का अखाड़ा परिषद ने विरोध किया है. अखाड़ा परिषद का कहना था कि उनको कुम्भ में वहां से पेशवाई निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

इस पर धर्मपाल सिंह का कहना है कि प्रयागराज कुंभ में भी अखाड़ा परिषद गंदा पानी और कई विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर हड़ताल किया करते थे. मगर अखाड़ा परिषद भारतीय जनता पार्टी के लिए पूजनीय है. इसलिए उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details