लखनऊ :उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर ने कहा कि सीएम योगी की मंशा है कि प्रदेश की प्रत्येक ग्रामसभा परिवहन सुविधाओं से जुड़े. परिवहन विभाग आगामी पांच साल में रोडमैप तैयार करके प्रदेश के सभी नागरिकों को परिवहन सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा.
मंत्री दयाशंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है. शीघ्र ही एक उत्तम परिवहन सुविधा प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलेगी. परिवहन विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने एवं शासन की योजनाओं को धरातल पर लाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
मंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को धरातल पर काम करना होगा. किसी भी प्रकार की लेट-लतीफी या अफसरशाही बर्दाशत नहीं की जाएगी. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी विकास देना सरकार की प्राथमिकता है.
गौरतलब है कि प्रदेश के परिवहन मंत्री बनने के बाद दयाशंकर सिंह लगातार परिवहन विभाग और परिवहन निगम की कार्यशैली को समझ रहे हैं. सड़क पर उतरकर डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों के पालन को लेकर भी परिवहन मंत्री लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.
इसे पढ़ें- पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा के मोबाइल पर आया 'I KILL U' का मैसेज, जानिए फिर क्या हुआ ?