उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेतन चौहान बोले, 'जेएनयू नहीं, फिल्मों पर ध्यान दें दीपिका पादुकोण'

फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने उनको अपनी फिल्मों की दुनिया में रहने की सलाह दी है.

etv bharat
चेतन चौहान ने दीपिका पादुकोण को दी सलाह.

By

Published : Jan 9, 2020, 1:21 PM IST

लखनऊ: यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उनको अपनी लाइन, एक्टिंग और फिल्मों पर ही ध्यान देना चाहिए. ऐसे लोगों को अपने काम पर ही रहना चाहिए.

चेतन चौहान ने कहा कि ऐसे लोगों को नागरिकता संशोधन कानून को पढ़ लेना चाहिए. बहुत सारे लोग हैं, जो पढ़ नहीं रहे हैं. इस कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी. इस मुद्दे को जान-बूझकर विवाद बनाया गया है. कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. पीएम मोदी की वजह से जिन लोगों का जनाधार खिसक चुका है. वो लोग बौखलाए हुए हैं.

चेतन चौहान ने दीपिका पादुकोण को दी सलाह.

'निर्भया को बहुत बेरहमी से मारा गया, काफी कोशिशों के बाद नहीं बचाया जा सका'
कैबिनेट मंत्री ने निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने पर कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस बेरहमी से उसको यातना दी गई, उसको मारा गया, काफी कोशिशों के बाद भी उसको बचाया नहीं जा सका. इस सजा से वे लोग कई बार सोचने पर मजबूर होंगे, जो इस तरह के क्राइम के बारे में सोचते हैं. उनमें डर और भय का एक संदेश जाएगा.

'कुछ लोगों को देश की तरक्की अच्छी नहीं लग रही'
फ्री कश्मीर पोस्टर पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन जो लोग तोड़फोड़ कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे लोगों के घरों में जा रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं, भारत तेरे टुकड़े होंगे, इस तरह के संदेश गलत हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. काफी संघर्ष करने के बाद हम लोगों को आजादी मिली है. हमें देश की तरक्की के लिए काम करना है. कुछ लोगों को देश की तरक्की अच्छी नहीं लग रही है.

'विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज'
नये साल में टी-20 मैच में भारत की जीत पर उन्होंने विराट कोहली को बधाई दी. चेतन चौहान ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ भारत ने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details