उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजभवन पुष्प प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो का स्टॉल होगा आकर्षण का केंद्र

लखनऊ के राजभवन में हर साल लगने वाले पुष्प प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो का स्टॉल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी.

By

Published : Feb 5, 2021, 10:35 PM IST

पुष्प प्रदर्शनी
पुष्प प्रदर्शनी

लखनऊ: राजभवन में हर साल लगने वाले प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का स्टॉल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी. कार्यक्रम में यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव और मेट्रो के अधिकारी मौजूद रहेंगे.


आकर्षक का केंद्र बनेगी मेट्रो की प्रदर्शनी

लखनऊ मेट्रो का स्टॉल जहां एक ओर लखनऊ मेट्रो के साल भर के सफर को प्रदर्शित करेगा तो वहीं आगरा एवं कानपुर मेट्रो परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी भी लोगों को मिलेगी. यूपी मेट्रो के हॉर्टीकल्चर विभाग के मनमोहक पुष्प भंडार में इस बार सिनरेरिया गमलों का कलात्मक समूह देखने को मिलेगा. हॉर्टीकल्चर विभाग का आयरन फ्रेम पर ओसिस एवं जरबेरा जैसे फूलों की मदद से यूपी मेट्रो का लोगो भी इस बार की अनूठी पहल है.

पुष्प प्रदर्शनी
मेट्रो को मिल चुके हैं कई पुरस्कार
यूपी मेट्रो को पिछले साल हुई राजभवन की पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की सजावट और हार्टीकल्चर डिजाइन के लिए कई पुरस्कार मिले थे, जिसमें मंडप की फूलों से कलात्मक सजावट के लिए प्रथम पुरस्कार मिला था. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने हॉर्टीकल्चर विभाग की सृजनात्मक कला की प्रशंसा की है. मेट्रो स्टॉल में दी जानकारी के बारे में कुमार केशव ने कहा कि इस बार की प्रदर्शनी लोगों को लखनऊ मेट्रो के साल भर के सफर की जानकारी तो देगा ही साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details