लखनऊ: राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में वैसे तो दर्शकों को फूलों के साथ ही अन्य स्टॉले आकर्षित कर ही रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का स्टॉल लोगों की खास पसंद बना हुआ है. यूपी मेट्रो के स्टॉल व प्रस्तुतियां आम जनता के साथ ही बच्चों के आकर्षण का केंद्र हैं. लखनऊ मेट्रो ट्रेन के मॉडल, मेट्रो लोगो युक्त टेबल क्लॉक व स्मार्ट कार्ड की जमकर खरीदारी हो रही है. मेट्रो टॉय मॉडल सबसे ज्यादा बिक रहा है.
100 से ज्यादा बिके मेट्रो के मॉडल
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का स्टॉल मौसमी फूलों की कलात्मक प्रस्तुति, सिनरेरिया फूलों की प्रस्तुति, गुलाब-गुड़हल के फूलों की प्रस्तुति और फूलों से बनाया गया है. यूपीएमआरसी का लोगो प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के स्टाल पर मेट्रो से जुड़े तमाम उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें मेट्रो ट्रेन की कीमत 150 रुपये है. अब तक इसके 100 से ज्यादा मॉडल बिक चुके हैं. स्टॉल पर मौजूद मेट्रो से जुड़े तरुण शुक्ला बताते हैं कि मेट्रो टॉय मॉडल बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसलिए इसकी बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है. कल से लेकर आज तक 100 के करीब मॉडल बिक चुके हैं.