उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजभवन पुष्प प्रदर्शनी: दर्शकों ने जमकर खरीदे टॉय मेट्रो ट्रेन व स्मार्ट कार्ड - लखनऊ खबर

राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में यूपीएमआरसी द्वारा प्रस्तुतियां लगाई गई हैं. प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो की स्टॉल को खासा पसंद किया जा रहा है. मेट्रो टॉय मॉडल सबसे ज्यादा बिक रहा है.

राजभवन पुष्प प्रदर्शनी में यूपीएमआरसी द्वारा प्रस्तुतियां लगाई गई.
राजभवन पुष्प प्रदर्शनी में यूपीएमआरसी द्वारा प्रस्तुतियां लगाई गई.

By

Published : Feb 8, 2021, 11:40 AM IST

लखनऊ: राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में वैसे तो दर्शकों को फूलों के साथ ही अन्य स्टॉले आकर्षित कर ही रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का स्टॉल लोगों की खास पसंद बना हुआ है. यूपी मेट्रो के स्टॉल व प्रस्तुतियां आम जनता के साथ ही बच्चों के आकर्षण का केंद्र हैं. लखनऊ मेट्रो ट्रेन के मॉडल, मेट्रो लोगो युक्त टेबल क्लॉक व स्मार्ट कार्ड की जमकर खरीदारी हो रही है. मेट्रो टॉय मॉडल सबसे ज्यादा बिक रहा है.

दर्शकों ने जमकर खरीदे टॉय मेट्रो ट्रेन व स्मार्ट कार्ड.

100 से ज्यादा बिके मेट्रो के मॉडल
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का स्टॉल मौसमी फूलों की कलात्मक प्रस्तुति, सिनरेरिया फूलों की प्रस्तुति, गुलाब-गुड़हल के फूलों की प्रस्तुति और फूलों से बनाया गया है. यूपीएमआरसी का लोगो प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के स्टाल पर मेट्रो से जुड़े तमाम उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें मेट्रो ट्रेन की कीमत 150 रुपये है. अब तक इसके 100 से ज्यादा मॉडल बिक चुके हैं. स्टॉल पर मौजूद मेट्रो से जुड़े तरुण शुक्ला बताते हैं कि मेट्रो टॉय मॉडल बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसलिए इसकी बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है. कल से लेकर आज तक 100 के करीब मॉडल बिक चुके हैं.

राजभवन पुष्प प्रदर्शनी में यूपीएमआरसी द्वारा प्रस्तुतियां लगाई गई.

टनल बोरिंग का हो रहा दीदार
राजभवन में आयोजित इस प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो स्टॉल पर लखनऊ मेट्रो ट्रेन का मॉडल रखा गया है. इसके साथ ही टनल बोरिंग मशीन के मॉडल को भी दर्शकों के लिए रखा गया है. इस स्टाल में यूपीएमआरसी के कानपुर व आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट्स सहित अन्य उपलब्धियों को दर्शाया गया है. पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में दर्शकों ने अपने घर को सजाने के लिए मेट्रो ट्रेन के छोटे मॉडल, टेबल क्लॉक व सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु स्मार्ट कार्ड खरीदे.

एमडी ने किया था वाटिका का उद्घाटन
प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के मौके पर प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मनमोहक प्रस्तुतियां तैयार करने के लिए यूपी मेट्रो के हॉर्टिकल्चर विभाग की सराहना की है. गौरतलब है कि यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव पर्यावरण एवं पेड़-पौधों में विशेष रुचि रखते हैं. इसी वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में जैविक उद्यान केशव वाटिका का उद्घाटन किया था. इस वाटिका में औषधीय गुणों वाले विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details