उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्प प्रदर्शिनी में यूपी मेट्रो के स्टॉल को मिला प्रथम स्थान

राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प एवं शाकभाजी की मनमोहक प्रस्तुतियों का अवलोकन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो की स्टॉल को खासा पसंद किया जा रहा है.

By

Published : Feb 6, 2021, 10:50 PM IST

पुष्प प्रदर्शिनी
पुष्प प्रदर्शिनी

लखनऊ : राजभवन में शनिवार को प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प एवं शाकभाजी की मनमोहक प्रस्तुतियों का अवलोकन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो के स्टॉल व प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं. इस दौरान यूपीएमआरसी के निदेशक (ऑपरेशन) सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी व मेट्रोकर्मी मौजूद रहे.

गुलाब-गुड़हल की श्रेणी में प्रथम स्थान मिला

बता दें कि प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी में यूपीएमआरसी द्वारा पांच प्रस्तुतियां लगाई गई हैं. इन प्रस्तुतियों में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की स्टॉल, मौसमी फूलों की कलात्मक प्रस्तुति, सिनरेरिया फूलों की प्रस्तुति, गुलाब-गुड़हल के फूलों की प्रस्तुति और फूलों द्वारा बनाया गया यूपीएमआरसी का लोगो प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रदर्शनी प्रबंधन समिति की ओर से यूपी मेट्रो की मौसमी फूलों व सिनरेरिया फूलों की कलात्मक प्रस्तुति को द्वितीय स्थान जबकि, गुलाब-गुड़हल की श्रेणी में प्रथम स्थान मिला है.


आकर्षण का केंद्र बनी यूपी मेट्रो की स्टॉल

राजभवन में आयोजित इस प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो की स्टॉल को खासा पसंद किया जा रहा है. इस स्टॉल में यूपी मेट्रो ने लखनऊ मेट्रो ट्रेन का मॉडल रखा है. इसके साथ ही टनल बोरिंग मशीन के मॉडल को भी जनता के अवलोकन के लिए रखा गया है. इस स्टॉल में यूपीएमआरसी के कानपुर व आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट्स सहित अन्य उपलब्धियों को दर्शाया गया है. पुष्प प्रदर्शनी में आने वाले दर्शक अपने घर को सजाने के लिए मेट्रो ट्रेन के छोटे मॉडल, टेबल क्लॉक आदि वस्तुएं खरीद सकते हैं.

इन फूलों से बनाई गई प्रस्तुति को मिला प्रथम स्थान

पुष्प प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो के हॉर्टीकल्चर विभाग द्वारा गुलाब व गुड़हल के फूलों से बनाई गई आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति को प्रथम स्थान मिला है, जबकि मौसमी फूलों व सिनरेरिया के फूलों के गमलों से बनाई गई कलात्मक प्रस्तुति को द्वितीय स्थान मिला. प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के मौके पर प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मनमोहक प्रस्तुतियां तैयार करने के लिए यूपी मेट्रो के हॉर्टिकल्चर विभाग की सराहना की है.

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने लगाए पौधे

गौरतलब है कि यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव पर्यावरण एवं पेड़-पौधों में विशेष रुचि रखते हैं. इसी वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में जैविक उद्यान केशव वाटिका का उद्घाटन किया था. इस वाटिका में औषधिय गुणों वाले विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details