UP मेट्रो को मिला पुरस्कार, MD ने प्रदूषण मुक्त यात्रा कराने का किया वादा - मेट्रो एमडी कुमार केशव
राजभवन में तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के समापन दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को पुरस्कार दिया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेट्रो के एमडी कुमार केशव को पुरस्कृत भी किया.
![UP मेट्रो को मिला पुरस्कार, MD ने प्रदूषण मुक्त यात्रा कराने का किया वादा यूपी मेट्रो एमडी कुमार केशव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10551510-thumbnail-3x2-lkkkk.jpg)
यूपी मेट्रो एमडी कुमार केशव.
लखनऊ: राजधानी स्थित राजभवन में चल रही तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का सोमवार को समापन हो गया. इस पुष्प प्रदर्शनी में लखनऊ मेट्रो ने भी अपने स्टाल लगाए थे. लखनऊ मेट्रो को पर्यावरण के प्रति सराहनीय कार्य करने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेट्रो के एमडी कुमार केशव को पुरस्कृत किया.
यूपी मेट्रो को मिला पुरस्कार.
आगरा-कानपुर प्रोजेक्ट पर हो रहा है तेजी से काम
मेट्रो के एमडी कुमार केशव के अनुसार लखनऊ मेट्रो के बाद आगरा और कानपुर मेट्रो पर तेजी से कार्य प्रगति पर है. कानपुर के सभी स्टेशनों पर पहले से ही ग्रीनरी कराई जा रही है. 100 नीम के पेड़ भी लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों को सुविधाजनक और प्रदूषण मुक्त यात्रा कराई जा सके. वहीं पुष्प प्रदर्शनी में मेट्रो ने अपने स्टाल लगाए. यहां स्टॉल पर मेट्रो मॉडल, की चैन, घड़ियां रखी गईं, जिसे लोगों ने खरीदे.
Last Updated : Feb 11, 2021, 12:38 PM IST