लखनऊ:उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी कारकों की वजह से प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. सोमवार को तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई थी. वहीं, बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने की संभावना के बीच यलो चेतावनी जारी किया है. साथ ही इन जिलों को लेकर चेतावनी जारी की गई है. जिसमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर ,जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
UP में 'लू' के प्रकोप के बाद अब आंधी-तूफान, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी - issued thunderstorm warning
उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी कारकों की वजह से प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. सोमवार को तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई थी. वहीं, बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने की संभावना के बीच यलो चेतावनी जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर तेज धूल भरी आंधी और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही 27 मई तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.