उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिमागी काम करने वालों को Migraine का खतरा अधिक, महिलाएं सबसे ज्यादा हो रहीं शिकार - UP Health News

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के अध्ययन के मुताबिक दिमागी काम करने वाले लोग माइग्रेन (Migraine) की गिरफ्त में आते हैं. इसके अलावा पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं माइग्रेन के अधिक शिकार होती हैं. देखिए विस्तृत रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 11:56 AM IST

माइग्रेन से होने वाली समस्याओं और बचाव की जानकारी देते न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रवि उनियाल.

लखनऊ :माइग्रेन का दर्द से पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक ग्रसित होती हैं. माइग्रेन (Migraine) में कई स्तर होते हैं. दिमागी काम करने वालों को माइग्रेन का खतरा ज्यादा है. कम पढ़े लिखे लोग भी इस समस्या से पीड़ित हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा खतरा नहीं है. यह तथ्य केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के ओपीडी में आए मरीजों की स्टडी रिपोर्ट में सामने आए हैं. न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने 500 मरीजों की केस स्टडी के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है.

दिमागी बीमारी के लक्षण.

वर्किंग वुमन पर दोहरा भार : केजीएमयू न्यूरोलॉजी ओपीडी में माइग्रेन पीड़ित 500 मरीजों पर सर्वे रिपोर्ट बनाई गई है. तीन माह के सर्वे में 250 पुरुष, 250 महिलाएं थीं. 50 से 55 फीसदी माइग्रेन के मरीज उच्च शिक्षित थे. 30 प्रतिशत मरीज कम पढ़े-लिखे 15 प्रतिशत मरीज निजी सेक्टर में नौकरी वाले थे. विशेषज्ञों के मुताबिक मौजूदा समय में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ही काम कर रही हैं या उनसे ज्यादा ही काम करती हैं. क्योंकि महिलाएं बाहर का काम करने के बाद भी घर के कामकाज में भी संलिप्त होती हैं. इसमें भी ज्यादातर वही महिलाएं माइग्रेन से पीड़ित है जो वर्किंग है. क्योंकि, वर्किंग वुमन को दोहरा काम करना पड़ता है. जिसके चलते वह खुद का ख्याल तक नहीं रख पाती हैं.

दिमागी बीमारी के लक्षण.


तनाव से समस्या : न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रवि उनियाल के मुताबिक शिक्षित लोगों में काम का तनाव अधिक होता है. घर परिवार से लेकर दूसरे कामों का तनाव अधिक होता है. तनाव से मरीज में माइग्रेन का अटैक बार-बार पड़ने का खतरा है. शिक्षित लोगों में एक महीने में सात से आठ बार माइग्रेन का अटैक पड़ने की शिकायत दर्ज कराई. कम पढ़े लिखे लोगों में कम असर है. इससे स्पष्ट है कि वर्किंग और नॉन वर्किंग लोगों में माइग्रेन का खतरा किस स्तर पर है. मेंटली वर्क करने वाले लोगों का अधिक से अधिक समय स्ट्रेस में गुजरता है. स्ट्रेस में होने के चलते वह अधिक माइग्रेन से पीड़ित होते हैं. माइग्रेन किसी भी उम्र वर्ग के लोगों को हो सकता है. 20 साल के युवा व 45 वर्ष के वयस्क व्यक्ति को भी हो सकता है.

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में खतरा अधिक :डॉ. रवि के मुताबिक पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में माइग्रेन का खतरा अधिक होता है. क्योंकि ज्यादातर महिलाएं गृहणी होती हैं. घरेलू काम का दबाव अधिक होता है. वे अपनी पीड़ा लोगों से कम साझा कर पाती हैं. समस्या बढ़ने की दशा में ही इलाज के लिए अस्पताल आती हैं. इस वजह से समस्या गंभीर हो जाती है. इसके अलावा वह महिलाएं भी माइग्रेन से बहुत पीड़ित होती हैं. जिनके जिम्मे में दोहरा काम पड़ रहा है. जो वर्किंग भी हैं और हाउसवाइफ भी हैं.



नॉर्मल सिर दर्द और माइग्रेन में है अंतर : आमतौर पर तबीयत खराब होने पर, अधिक काम कर लेने पर भी या बाहर घूम लेने पर सिर में दर्द होता है तो यह एक नॉर्मल सिर दर्द है. जो दवाई से ठीक हो जाता है, लेकिन अगर सिर्फ सिर में दर्द किसी एक हिस्से में हो रहा है. दर्द के साथ मन बहुत खराब हो रहा है. उल्टियां हो रही हैं. इसके साथ किसी की बात तक सुनने का जी नहीं कर रहा है. यह दर्द दवा से भी ठीक नहीं हो रहा है, तब वह माइग्रेन है. माइग्रेन एक बीमारी है, जिसमें मरीज को सिर में अत्यधिक दर्द तकलीफ होती है. हर बीमारी की तरह माइग्रेन में भी कई स्तर होते हैं उन्हें इस तरह के अनुसार मरीज का ट्रीटमेंट शुरू होता है आमतौर पर जो भी मरीज अस्पताल की ओपीडी में आते हैं उन्हें नहीं मालूम होता है कि उन्हें माइग्रेन है और किस स्तर पर है. इसकी जब पूरी जांच होती है. सिटी स्कैन होता है. उसके बाद मरीज को पता चलता है कि उसे माइग्रेन है. कई केस में यह बहुत सीरियस स्टेज पर होता है.


यह भी पढ़ें : ईयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से हो रहा नुकसान, माइग्रेन और बहरेपन का शिकार हुए कई लोग

Migraines Caused: मेटाबोलाइट स्तरों में परिवर्तन के कारण होता है माइग्रेन - स्टडी

Last Updated : Nov 17, 2023, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details