लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपनी पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सपा की सरकार जब उत्तर प्रदेश में थी, तब कब्रिस्तानों की बाउंड्रीवॉल बनाई जाती थी मगर अब हालात दूसरे हैं. अब हम अयोध्या, काशी और बृज को सजा रहे हैं. अयोध्या में दीपोत्सव, काशी में देव दीपावली और बृज में होली मना रहे हैं. यूपी 50 से अधिक परियोजनाओं में हम नम्बर एक हैं. अपनी इन्हीं उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'यूपी में योगी हैं उपयोगी' कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया.
योगी आदित्यनाथ अपनी 5 साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नामांकन कर रहे हैं. उनके प्रति शुभेच्छा व्यक्त करता हूं. पांच साल का कार्यकाल हम पूरा कर रहे हैं. जब पहले चुनाव हुए थे, तब भाजपा ने कुछ संकल्प लिए थे. उन संकल्पों की दिशा में हमने क्या कुछ किया है, उसकी रिपोर्ट देना मेरा दायित्व है.
सीएम योगी ने कहा कि पांच साल में तीन साल हमारी यात्रा में हम निर्विघ्न थी, लेकिन अगले दो साल कोरोना चुनौती बन गया. जीवन और जीविका दोनों की चुनौती थी. भारत का कोविड प्रबंधन एक नजीर था. केंद्र ने समय-समय पर गाइडलाइन जारी की थी. लगातार केंद्र ने संवाद बनाया था. आज यूपी कोविड प्रबन्धन ने बेहतरीन परिणाम दिया है. 18 साल से अधिक व्यक्ति ने कोविड की पहली डोज ले ली है.
डबल डोज 70 फीसदी से अधिक है. 15 लाख लोगों को बूस्टर डोज दी गई. डेढ़ करोड़ डोज बच्चों को लग गई हैं. 26 करोड़ से अधिक डोज यूपी में लग गई हैं. ऑक्सीजन की क्राइसिस भी हुई मगर आज ऑक्सीजन में हम आत्मनिर्भर हैं. 17 जनवरी को यूपी में एक लाख से अधिक रोगी थे, आज यह संख्या करीब 41 हजार है. छह करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए गए हैं. कोविड एक ब्रेकर रहा मगर पांच साल की यात्रा में हमने मील के पत्थर भी गढ़े हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 तक यूपी की अर्थव्यवस्था सातवें नम्बर पर थी जो कि अब नम्बर एक पर है. प्रति व्यक्ति आय 45 हजार से बढ़कर अब 94 हजार रुपये प्रति वर्ष है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में हम 14वें नम्बर पर थे, यहां कोई नहीं आता था. हमने जो रिफॉर्म किए, आज परिणाम है कि हम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर दो पर हैं. एमएसएमई में सुधार किया. यहां पांच साल पहले बेरोजगारी की दर 17 से 18 फीसदी थी जो कि अब तीन फीसदी की है. सीएम योगी ने कहा कि यह यात्रा संतुष्ट करने वाली नहीं होनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश नम्बर एक का राज्य आबादी में है तो अर्थव्यवस्था और प्रति व्यक्ति आय भी नम्बर एक पर है. कानून व्यवस्था में सुधार किया है. पुलिस रिफॉर्म के बारे में कोई सोचता नहीं था. पुलिस में भर्ती नहीं हुई थी. हमने डेढ़ लाख पुलिसकर्मी भर्ती किए. 86 लाख पुलिसकार्मिकों का प्रमोशन किया गया. जिस भर्ती पर अदालत से रोक थी उसको शुरू किया. पुलिस के पास साधन नहीं थे. 75 जिलों में केवल दो थाने नहीं थे. एफएसएल लैब नहीं थे. यूपी में आज छह फोरेंसिक लैब हैं. आज तीन गुना महिला पुलिस कार्मिक हैं. महिला सुरक्षा बढ़ी है.