लखनऊः प्रदेश में हरी साब्जियों में थोक व्यापारी जमकर मुनाफा कमा रहे हैं. फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना फुटकर विक्रेताओं से की जाए तो उनके दाम आम आदमी की जेब पर डाका डाल रहे हैं. आइए जानते हैं रविवार 30 अप्रैल को क्या हैं सब्जियों के दाम?
बीते एक महीने से कद्दू, खीरा और गोभी मंडी में सस्ते दामों पर बिक रही है. थोक मंडी में इसके दाम जहां 5 से 10 रुपये हैं, तो फुटकर विक्रेता 15 से 20 रुपये किलो बेच रहे हैं. थोक में आलू के दाम पिछले दिनों 7 से 8 रुपये रहे. लेकिन, फुटकर बाजार में अभी भी इस कम कीमत का कोई असर नहीं पड़ रहा है. बाजारों में आलू 10 से 15 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा है. परवल, करेला जहां 30 रुपये किलो है, वहीं बाजारों में 50 रुपये किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है.