उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थोक में सब्जियों के दामों में भारी गिरावट, जानिए फुटकर बाजार में क्या है भाव - prices of vegetables

सब्जी की थोक मंडी में इन दिनों लगभग सभी सब्जियों के दामों में गिरावट आई है. राजधानी से लेकर सूबे की कई प्रमुख मंडियों में सब्जियों के भाव घटे हैं. लेकिन, क्या इन घटे भावों को ग्राहकों को फायदा मिल रहा है? आइए जानते हैं.

up mandi vegetables
up mandi vegetables

By

Published : Apr 30, 2023, 7:57 AM IST

लखनऊः प्रदेश में हरी साब्जियों में थोक व्यापारी जमकर मुनाफा कमा रहे हैं. फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना फुटकर विक्रेताओं से की जाए तो उनके दाम आम आदमी की जेब पर डाका डाल रहे हैं. आइए जानते हैं रविवार 30 अप्रैल को क्या हैं सब्जियों के दाम?

बीते एक महीने से कद्दू, खीरा और गोभी मंडी में सस्ते दामों पर बिक रही है. थोक मंडी में इसके दाम जहां 5 से 10 रुपये हैं, तो फुटकर विक्रेता 15 से 20 रुपये किलो बेच रहे हैं. थोक में आलू के दाम पिछले दिनों 7 से 8 रुपये रहे. लेकिन, फुटकर बाजार में अभी भी इस कम कीमत का कोई असर नहीं पड़ रहा है. बाजारों में आलू 10 से 15 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा है. परवल, करेला जहां 30 रुपये किलो है, वहीं बाजारों में 50 रुपये किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है.

दुबग्गा सब्जी मंडी व्यापारी और मंडी अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने बताया कि रेट भले ही कम हों. लेकिन, अधिकतर फुटकर कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं. फुटकर में सब्जी का मनमाना दाम लिए जाने के मामले में मंडी परिषद ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए हैं.

सब्जी थोक फुटकर सब्जी थोक फुटकर
परवल 25 से 30 40 से 50 धनिया 60 से 70 100 से 120
भिंडी 40 से 50 80 से 90 खीरा 4 से 5 8 से 12
लौकी 14 से 16 20 से 25 लहसुन 70 से 80 120, 130
टमाटर 12 से 14 15 से 20 नीम्बू 100 से 120 14 से 160
प्याज 10 से 12 15 से 20 सेम 30 से 40 50 से 60
फूल गोभी 8 से 10 10 से 15 पालक 12 से 15 20 से 25
आलू 6 से 8 10 से 12 करेला 30 से 35 40 से 50
शिमला मिर्च 18 से 22 25 से 30

ये भी पढ़ेंःAaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details