लखनऊ :पिछले कई महीनों से मंडियों में सब्जियों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. जिससे किचन का बजट बिगड़ रहा है. दुबग्गा सब्जी मंडी के उपाध्यक्ष व आढ़ती लाला यादव ने बताया कि 'सब्जियों की स्थानीय मंडियों में आवक बढ़ती है तो दाम घट जाते हैं और जब आवक कम हो जाती है तो दाम बढ़ने लगते हैं.' बात करें अगर तोरई, भिंडी, परवल, लौकी, कद्दू सहित अन्य सब्जियों की तो इनके दामों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अभी बीते महीने कद्दू 15 रुपये व लौकी 20 रुपये व बन्द गोभी 10 रुपये में बिक रही थी, जिनके दामों में इन दिनों कमी आई है, वहीं नींबू, आलू के दाम में तेजी देखने को मिली है. आइये जानते हैं 27 अप्रैल को सब्जी मंडी में क्या रहे सब्जियों के दाम.
UP Vegetable Price : सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव, जानिए वजह - सब्जियों के दामों
प्रदेश में आए दिन कभी हरी सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं तो कभी घट जाते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल उठता कि आखिर कौन-सा कारण है जिसकी वजह से सब्जियों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि 'डीजल के दामों में इजाफे के कारण सब्जियों के दाम में असर देखने को मिल रहा है. डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ जाता है और बाहर से आने वाली सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. इन दिनों सब्जियों के दाम बढ़ने का बारिश भी एक कारण है, जिसकी वजह से सब्जियों के दामों में तेजी दिख रही है. बारिश के कारण सब्जियों को नुकसान पहुंचा था, जिसके चलते कुछ सब्जियों के दाम कम हो गए तो कुछ के बढ़ गए.'
मंडी भाव
नया आलू : 7 रुपये किलो
प्याज : 12 रुपये किलो
टमाटर : 14 रुपये किलो
आलू : 9 रुपये किलो
नींबू : 100 रुपये किलो
तोरई : 35 रुपये किलो
लहसुन : 60 रुपये किलो
करेला : 40 रुपये किलो
परवल : 30 रुपये किलो
सेम : 30 रुपये किलो
शिमला मिर्च : 18 रुपये किलो
कद्दू : 8 रुपये किलो
लौकी : 10 रुपये किलो
पालक : 20 रुपये किलो
भिंडी : 40 रुपये किलो
मिर्च : 30 रुपये किलो
गोभी : 10 रुपये पर पीस
गाजर : 8 रुपये किलो
यह भी पढ़ें : लखनऊ हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़े सविंदाकर्मी की करंट लगने से मौत