लखनऊ: राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. कुछ दिनों पहले 12 रुपये किलो में मिलने वाली पालक 20 रुपये किलो तक पहुंच गई है. फूलगोभी भी 15 रुपये के पार हो गई है. टमाटर जो अभी तक 12 रुपये किलो मिल रहा था, 20 रुपये हो गया है. सबसे ज्यादा महंगाई नीबू पर देखने को मिल रही है. गर्मी में नीबू का रस ताजगी देता है. लेकिन, इन दिनों नीबू ने ताजगी तो दूर जेब का हाल ही बिगाड़ कर रख दिया है. 10 रुपये में मिलने वाले तीन नीबू अब डबल हो गए हैं. आजकल 10 रुपये के 2 नीबू मिल रहे हैं और वह भी छोटे-छोटे.
सब्जी व्यापारी व मंडी उपाध्यक्ष लाला यादव का कहना है कि गर्मी में सब्जी महंगी हो ही जाती है. क्योंकि, यह जल्दी खराब हो जाती है. मंडी में ही इन दिनों महंगी सब्जी मिल रही है. लौकी का सीजन शुरू हो गया है. लेकिन, लौकी 30 रुपये किलो चल रही है. मंडी में सब्जी आड़तियों का कहना है कि सब्जी की आमद कम होने से दाम बढ़े हैं. इसके अलावा कुछ इलाकों में सूखे का असर दिखाई देने लगा है. इसके चलते पैदावार कम हो रही है. साथ ही सहालग चल रही है. शादियों में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों में तेजी आई है. इस कारण भी दाम बढ़ गए हैं.