लखनऊ: गर्मी का सीजन शुरू होते ही स्थानीय सब्जी मंडियों में गर्मी के सीजन की सब्जियां जैसे तोरई, लौकी, कद्दू, भिंडी, परवल, करेला, लहसुन और नींबू के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने आम लोगों का रसोई बजट बिगाड़ दिया है. जी हां, बढ़ती गर्मीं का असर खासतौर से नींबू पर देखा जा सकता है. लखनऊ में फुटकर में नींबू का रेट 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है. लहसुन के दाम भी 100 से 120 रुपये किलो हैं. वहीं, तोरई 50 रुपये, परवल व करेला के दाम 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में हैं. गोभी और आलू को छोड़कर ज्यादातर साब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिला है.
मंडी के व्यापारियों के अनुसार, गर्मीं सीजन की शुरुआत के कारण कुछ सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है तो कुछ के दामों में कमी भी आई है. मंडी में सब्जियों की आवक सामान्य बनी हुई है. व्यापारियों के मुताबिक, ताजा सब्जियां मंडियों में अच्छे दामों में बिक रही हैं. किसान सीधे खेत से सब्जियों को मंडियों में ले आते हैं. वहीं, दूसरी तरफ गर्मी बढ़ने के कारण कुछ सब्जियां समय पर मंडी में नहीं पहुंच पाती हैं और वो रास्ते में ही सूख जाती हैं, जिससे दाम कम मिल पाते हैं. अगर बात करें ऑफ सीजन सब्जियों की तो ऐसी सब्जियों के दाम हमेशा अधिक ही रहते हैं. इसका कारण एक तो इन्हें लगाने में मेहनत और पैसा ज्यादा लगता है. वहीं, दूसरी तरफ इनकी डिमांड अधिक होती है. इसके कारण इनके दाम अधिक होते हैं.
मंडी भाव