उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज टमाटर से लेकर नींबू तक के क्या हैं दाम, चेक करें सभी सब्जियों के रेट - लखनऊ में सब्जियों के दाम

लखनऊ में रविवार को सब्जियों के रेट में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. शहर में टमाटर के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं शिमला मिर्च और नींबू से लेकर कई सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. जानिए आज (2 अप्रैल) क्या हैं सब्जियों के दाम.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Apr 2, 2023, 7:31 AM IST

लखनऊ: महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं, सब्जियों के बढ़ते दाम भी आम आदमी को रूला रहे हैं. कुछ सब्जियों के दाम कम होने से आम आदमी को राहत भी मिल रही है. शहर की बात करें तो यहां भी सब्जियों के रेट में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. लहसुन, नींबू, परवल, भिंडी की कीमत ज्यादा होने की वजह से लोगों ने अब कई महंगी सब्जियों को खरीदना भी छोड़ दिया है. लेकिन, कम दामों में बिक रहीं सब्जियां कद्दू, लौकी, बैंगन, फूल गोभी समेत अन्य सब्जियां खूब बिक रही हैं. हालांकि, इस वजह से मंडियों में विक्रेताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. राजधानी में आज सब्जियों के रेट की बात करें तो टमाटर से लेकर कई हरी साब्जियों के रेट में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, रोजमर्रा की कुछ सब्जियों के दामों में तेजी आने से आम लोग कम मात्रा में ही खरीदकर अपना काम चला रहे हैं.

राजधानी की दुबग्गा सब्जी मंडी में थोक में बिक रही सब्जियों की बात करें तो टमाटर से लेकर आलू, प्याज, कद्दू, लौकी, पालक समेत कई सब्जियां किचन के बजट के मुताबिक मिल रही हैं. वहीं, नींबू से लेकर लहसुन, परवल, भिंडी, करेला व शिमला मिर्च सहित कई सब्जियां किचन के बजट के बाहर हो रही हैं. आम आदमी जरूरत के मुताबिक ही सब्जियां खरीद कर काम चलाने पर मजबूर है. यही नहीं सभी सब्जियां बजारों तक जैसे ही पहुंचती हैं, दामों में तेजी आ जाती है.

राहुल, फाजिल, आशीष व संध्या ने बताया कि किचन के बजट के मुताबिक ही वह लोग सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं. नींबू और लहसुन जरूरत के मुताबिक ही खरीद रहे हैं. वहीं, सस्ती सब्जियां आलू, लौकी, कद्दू व अन्य सब्जियों की खरीदारी जमकर कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि किचन के बजट के बाद घर के भी खर्चे चलाने हैं, इसलिए सोच समझकर ही साब्जियों की खरीदारी इन दिनों की जा रही है.

मंडी में सब्जियों के भाव

हरी मिर्च 30 रुपये किलो, अदरक 40 रुपये किलो, फूल गोभी 12 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 11 रुपये किलो, हरी मटर 25 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, पुराना आलू 7 रुपये किलो, नया आलू 5 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो, प्याज 15 रुपये किलो, नींबू 130 रुपये किलो, भिंडी 55 रुपये किलो, तोराई 40 रुपये किलो, कद्दू 12 रुपये किलो, लौकी- 18 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, परवल 80 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, धनिया 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो.

बाजारो में सब्जियों के भाव

हरी मिर्च 60 रुपये किलो, अदरक 60 रुपये किलो, फूल गोभी 16 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 15 रुपये किलो, हरी मटर 40 रुपये किलो, पालक 30 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, पुराना आलू 12 रुपये किलो, नया आलू 10 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो, प्याज 18 रुपये किलो, नींबू 170 रुपये किलो, भिंडी 80 रुपये किलो, तोराई 60 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, सेम 40 रुपये किलो, परवल 130 रुपये किलो, करेला 70 रुपये किलो, धनिया 50 रुपये किलो, शिमला मिर्च 30 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें:Weekly Horoscope : फेमस बॉलीवुड ज्योतिषी से जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, एक उपाय से मिलेगी सुख-शांति

ABOUT THE AUTHOR

...view details