उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Mandi Vegetables Price : मंडियों में लहसुन और नींबू के दामों में तेजी के साथ सब्जियों के दामों ने भी पकड़ी रफ्तार - लखनऊ की मंडियों में सब्जियों के दाम

लोकल मंडियो में फिर से लहसुन और नींबू की कीमतों के साथ ही हरी साब्जियों के दामों में तेजी आने लगी है, जिससे आम जनता के किचन का बोझ बढ़ने लगा है. व्यापरियों का कहना है कि आने वाले दिनों में साब्जियों में तेजी आएगी. वहीं, टमाटर व आलू आम जनता को राहत दे रहे हैं. आइए जानते हैं शनिवार (4 मार्च) को साब्जियों के दाम क्या हैं.

UP Mandi Vegetables Price
UP Mandi Vegetables Price

By

Published : Mar 4, 2023, 7:20 AM IST

लखनऊ: प्रदेश की लोकल मंडियों में लहसुन और नींबू के भाव धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. वहीं, आलू की कीमतों में भारी गिरावट हुई है. कई हरी सब्जियों की कीमतों में तेजी आने लगी है. दुबग्गा सब्जी मंडी के आढ़तियों का कहना है कि थोक में लहसुन और नींबू की कीमतों में इजाफा हुआ है. हरी सब्जियों की आवक और मांग बढ़ने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कई राज्यों से नए आलू की आवक में कई गुना बढ़ोतरी होने से इसके रेट लगातार गिर रहे हैं.

दुबग्गा सब्जी मंडी के आढ़ती व अध्य्क्ष परवेज हुसैन ने बताया कि यहां आलू की आवक पहले से काफी बेहतर है. आपूर्ति में कोई भी कमी नहीं है. थोक में आलू की कीमत प्रति किलो 6 से 8 रुपये तक है. टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आई है. वहीं, लोकल मंडियों में लहसुन व नींबू की कीमतों में प्रति किलो 30 रुपये किलो तक का इजाफा देखने को मिल रहा है. आलू की कीमतों में लगातार कमी हो रही है. एक माह पहले तक 15 रुपये प्रति किलो तक बिकने वाला आलू अब 6 से 8 रुपये किलो तक बिक रहा है. इसके अलावा मटर, गोभी, बैगन समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.

हमेशा थोक रेट से लोकल मंडियों में कीमतों में फर्क रहता है. इसका मुख्य कारण लोडिंग, अनलोडिंग, किराए के अलावा सब्जियां भी खराब हो जाती हैं. प्याज और टमाटर कई बार खराब निकल जाते हैं.

लोकल मंडियों में सब्जियों की कीमत (प्रति रुपये किलो) थोक भाव

मटर -22, धनिया पत्ती -30, अदरक -40, पालक -20, टमाटर -8, भिंडी -40, तोरोई -35, गोभी -12, पत्ता गोभी -10 रुपये पर पीस, खीरा -20, पलवल -80, हरी मिर्च -50, करेला -45, गाजर -12, मूली -10, आलू -7, प्याज -22, बैगन -14, नींबू -80, लहसुन -70.

यह भी पढ़ें:Holi 2023: काशी में होली का धमाल, हिंदू-मुस्लिम महिला ने साथ मिलकर उड़ाया गुलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details