लखनऊ :उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी-मौलवी (सेकेण्ड्री), आलिम (सीनियर सेकेण्ड्री), कामिल और फाजिल की वार्षिक परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेंगी. दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए इस वर्ष एक लाख 19 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. यह निर्णय शुक्रवार को बोर्ड की परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में लिया गया. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने दी.
बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने बताया कि लोकसभा चुनाव और मदरसों के वार्षिक अवकाश की वजह से अन्य बोर्डों की तरह मदरसा परिषद की परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह में कराना बेहतर होगा. उक्त वर्ष एकल विषय की परीक्षा भी सम्पन्न कराई जानी है. बैठक में उपस्थित समिति पदाधिकारियों के विचार-विमर्श के बाद मदरसा परीक्षाएं 13 फरवरी से 21 फरवरी के बीच कराए जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में रजिस्ट्रार को नकलविहीन, शुचितापूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं कराने के लिए सभी कार्रवाई समय से पूरी करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण रमेश, मदरसा शिक्षा परिषद उपाध्यक्ष व निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे. रीभा, बोर्ड सदस्य कमर अली, ओरिएण्टल कॉलेज रामपुर के प्रधानाचार्य और बोर्ड सदस्य जुबैर खान व बोर्ड रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी शामिल थीं.