लखनऊः ICSE, CBSE बोर्ड के बाद अब यूपी मदरसा बोर्ड जल्द ही नतीजे घोषित करने जा रहा है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों के छात्रों के परिणाम तैयार कर लिए हैं. इसके बाद मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. लखनऊ में परिणाम जारी करने को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. इस खास मौके पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मदरसा बोर्ड के चेयरमैन भी मौजूद रहेंगे.
यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि वर्ष 2022 की परीक्षाओं में प्रदेश से कुल 114247 बच्चों ने हिस्सा लिया था. इसमें 57114 छात्र और 57133 छात्राएं शामिल थे. डॉक्टर इफ्तिखार अहमद ने बताया कि सेकेंड्री में कुल 57642 बच्चों ने परीक्षा दी है. जिसमें 29522 छात्र और 28120 छात्राएं शामिल हैं. वहीं सीनियर सेकेंड्री में कुल 19050 बच्चें परीक्षा में बैठे, जिसमें 9195 छात्र और 9855 छात्राएं हैं. कामिल की परीक्षा में इस वर्ष कुल 27678 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें 13466 छात्र और 14212 छात्राएं शामिल थीं. इसी तरह फाजिल की परीक्षाओं में 9877 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें 4931 छात्र और 4946 छात्राएं हैं.
यह भी पढ़ें-ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश पर निशाना, बोले-UP में AC की हवा खराब