उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Madarsa Education Board Result 2023 : मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित

यूपी में मदरसा बोर्ड की परीक्षा में इस बार कुल 169796 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 109527 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 2:30 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी-मौलवी (सेकेंडरी), आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल व फाजिल की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने परीक्षाफल जारी किया. मदरसा बोर्ड की 2023 की परीक्षा में कुल 169796 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 109527 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं. परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों में 54481 छात्र (98.54%) व 55046 छात्राओं (87.22%) ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वहीं इस परीक्षा में कुल 84.48% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि 'मुंशी-मौलवी (सेकेंडरी अरबी/फ़ारसी) की परीक्षा में मोहम्मद नाजिल, मदरसा तालीमुल जदीद भदोही ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मो. मोईन मदरसा जामिया जिकरा सीतापुर ने द्वितीय व मो. इरफान मदरसा जामिया जिला सीतापुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी) की परीक्षा में चांदनी बानो, मदरसा उस्मान अहमद पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद में प्रथम स्थान, सादिया फातिमा, मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद सीतापुर ने दूसरा व मो. उजैर, मदरसा अल्लामा फजले हक सीतापुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही कामिल परीक्षा में रुकैया बेबी, वाराणसी ने प्रथम स्थान, हादिया खातून, सीतापुर ने दूसरा स्थान व मो. हुसैल मुरादाबाद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. फ़ाज़िल में फरहा नाज़, कानपुर नगर ने प्रथम स्थान, वारिशा नाज़, कानपुर नगर दूसरा स्थान व वसीम अहमद, सिद्धार्थनगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.'

यह भी पढ़ें : BHU में खुलेंगे तीन जन औषधि केंद्र, ट्राॅमा सेंटर व परिसर में मिलेंगी सस्ती दवाएं

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि 'मदरसा बोर्ड की परीक्षा में कुल 20121 छात्र फेल हुए हैं, जिसमें से 12062 छात्र व 8059 छात्राएं हैं, जबकि 40148 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है, जिसमें 21184 छात्र और 18964 छात्राएं शामिल हैं. मंत्री ने बताया कि मुंशी मौलवी (सेकेंडरी अरबी/फ़ारसी) परीक्षा में कुल 70687 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है. जिसमें 55993 छात्रों को सफल घोषित किया गया है. जिसमें 27839 छात्र व 28154 छात्राएं सफल हुई हैं. आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी) परीक्षा में कुल 23888 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 21161 छात्रों को सफल घोषित किया गया है. जिसमें 10954 छात्र व 10207 छात्राएं सफल हुई हैं, जबकि कामिल परीक्षा में कुल 23442 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 11155 छात्र व 12287 छात्राएं सफल हुई हैं. वहीं फाजिल परीक्षा में कुल 8931 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 4533 छात्र व 4398 छात्राएं सफल हुई हैं.'

यह भी पढ़ें : यूपी के 1.86 करोड़ किसानों को मिलने वाले हैं 2000 रुपए, PM Modi सम्मान निधि की जारी करेंगे किस्त
Last Updated : Jul 27, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details