उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकायों में 16 दिसंबर को एक दिवसीय बंदी का एलान, प्रदेश भर में कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर - अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा

राजधानी में महासंघ के पदाधिकारियों ने बैठक करके आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा (UP Local Body Employees) की है. इसी कड़ी में उप्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने 16 दिसंबर को प्रदेश में काम न करने की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 12:20 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश भर के कर्मचारी शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे. महासंघ ने सभी सेवाओं को बंदकर अपनी 13 सूत्रीय मांगों के समाधान प्रदर्शन, कार्यबंदी का निर्णय लिया है. बैठकों में सहमति के बाद इससे संबंधित शासनादेश जारी ने होने से नाराज निकाय कर्मचारियों ने अब आंदोलन का एलान कर दिया है.

'मांगें नहीं सुनीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल' :उप्र स्थानीय निकाय कर्मचारीमहासंघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि 'महासंघ ने बैठक करने के बाद यह भी तय किया है कि यदि समय पर प्रदेश सरकार व नगर विकास विभाग द्वारा कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं किया गया तो हड़ताल होगी. पिछले दिनों हुई बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. उन्होंने बताया कि महासंघ की मुख्य मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन कार्यबंदी भी सम्भावित है. उन्होंने कहा कि बैठकों में सहमति के बाद भी इससे संबंधित शासनादेश जारी न होने से नाराज निकाय कर्मचारियों ने अब आंदोलन का एलान कर दिया है. इसी कड़ी में उप्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने 16 दिसंबर को प्रदेश में काम न करने की घोषणा की है. कर्मचारियों का आरोप है कि कोई सकारात्मक परिणाम न निकलने के बाद उनको हड़ताल पर मजबूर होना पड़ा है. शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर सरकार ने मांगें नहीं सुनीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जाएगी. निकाय कर्मचारियों की हड़ताल के बाद मुख्य रूप से कार्यालय में होने वाले काम प्रभावित होंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details